रायपुर। Raipur News सिविल लाइन थाना पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप के साथ चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 30 किलो 900 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। आरोपित कार की डिक्की में बस्तर से रायपुर और फिर लखनऊ उत्तरप्रदेश गांजा ले कर जा रहे थे। सभी आरोपित उप्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने अमरेंद्र सिंह क्षत्री निवासी हरदोई, अरूण कुमार द्विवेदी निवासी बांदा, विनित कुमार शिवहरे निवासी बांदा, किस्मत उर्फ दीन मोहम्मद निवासी बांदा को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को सीजी-04 ढाबा, पुराना राजेंद्र नगर के पास अल्टो कार में मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया है।

रायपुर पुलिस लगातार गांजा, नशीली टेबलेट सहित अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि अल्टो कार में कुछ लोग मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते हुए बस्तर से रायपुर होते हुए लखनऊ उप्र जा रहे हैं। जिस पर अधिकरियों के निर्देश पर थाना सिविल लाइन पुलिस की टीम द्वारा क्षेत्रांतर्गत सीजी-04 ढाबा पुराना राजेंद्र नगर के पास जाकर मुखबिर द्वारा बताए वाहन को नाकाबंदी कर रोका गया। वाहन में बैठे व्यक्तियों से पूछताछ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा गाड़ी की डिक्की की तलाशी लेने पर डिक्की में गांजा रखा होना पाया गया।

मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर आरोपियों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके संयुक्त कब्जे से कुल 30 किलो 900 ग्राम गांजा और कार जब्त की गई है। आरोपितों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई। आरोपितों से मादक पदार्थ गांजा प्राप्त करने के स्त्रोत के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

रायपुर में रुके थे दो आदमी

- मिली जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश से चारों आरोपित एक साथ कार में आए थे। सौदा तय होने के बाद दो आरोपित वापस रायपुर में आ गए थे। वह यहां होटल में रूके हुए थे। लगभग एक हजार किलो मीटर की दूरी का सफर कर गांजा की तस्करी कर रहे थे। दो आरोपित कार में गांजा भरकर रायपुर पहुंचे थे। यहीं से दो अन्य को साथ में लेना था। पुलिस ने सभी चारों आरोपितों को दबोच लिया।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close