रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सेल्समेन पर जानलेवा हमला करने वाले आरोतिप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पुरानी रंजिश के चलते हमला किया था। सिर पर कई बार पत्थर पटक दिया। पुलिस ने आरोपित पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज कर आरोपित याेगेंद्र यादव उर्फ राजू को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रार्थी राजेंद्र धृतलहरे ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह कोटा सरस्वती नगर रायपुर में रहता। 17 मार्च को प्रार्थी अपने घर में था तभी उसके भाई महेश धृतलहरे ने फोन कर बताया कि वह कोटा स्थित एक सेलून में अपना बाल कटवा रहा था। इसी दौरान योगेंद्र यादव उर्फ राजू सेलून में आकर पुरानी रंजिश को लेकर उसके भाई को अश्लील गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर पीछे से आकर अपने हाथ में रखे पत्थर से महेश धृतलहरे के सिर में वार कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपित के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त आरोपित योगेंद्र यादव उर्फ राजू को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपित योगेंद्र यादव को पुरानी रंजिश को लेकर ईंट से महेश धृतलहरे के सिर पर वार कर उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।

सीसीटीवी फुटेज आया सामने :

मामले में सुबह से आक्रोश लोगों ने पुलिस पर मामूली धाराओं के तहत कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए थाना घेराव की चेतावनी दी थी। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपित पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। पूरे घटना क्रम का सीसीटीवी सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपित किस तरह से महेश के सिर में पत्थर से कई बार हमला कर रहा है।

Posted By: Pramod Sahu

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close