रायपुर। Raipur Gold Price Update 26 May Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार के प्रभाव से सोने-चांदी की कीमतों में अब गिरावट शुरू हो गई है। सोना 1000 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है और चांदी भी 1700 रुपये लुढ़क गई है। रायपुर सराफा बाजार में गुरुवार शाम को सोना प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) 62 हजार रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 72300 रुपये प्रति किलो रही। इससे पहले 12 मई को रायपुर में सोना 63 हजार रुपये प्रति दस ग्राम(स्टैंडर्ड) और चांदी 74 हजार रुपये प्रति किलो पहुंच गई थी।
सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में अभी गिरावट की ही संभावना जताई जा रही है,आने वाले दिनों में थोड़ा और करेक्शन देखने को मिल सकता है। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि हालांकि दाम में ज्यादा गिरावट की उम्मीद नहीं है। दोनों कीमती धातुओं में गिरावट आते ही सराफा बाजार में पूछपरख भी बढ़ी है।
ऊंची कीमतों में भी सोने की खरीदारी, सात दिनों में 100 करोड़ से अधिक का कारोबार
इधर, सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण आम उपभोक्ता जहां खरीदारी से गायब है। वहीं दो हजार रुपये के नोट भुनाने में लगे लोग सराफा में जमकर खरीदारी कर रहे है। बताया जा रहा है कि बीते सात दिनों में ही सराफा बाजार में 100 करोड़ की खरीदारी हो चुकी है। अभी भी दो हजार रुपये के नोट भुनाने के लिए सोने की खरीदारी जारी है और ज्यादा कीमतों में भी लोग सोने की खरीदारी कर रहे है।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- # Raipur Gold Price Update 26 May
- # Raipur Gold Price Update
- # Gold Price in Raipur
- # Gold Rate in Raipur
- # Gold Silver Price in Raipur
- # Akshaya Tritiya
- # Akshaya Tritiya 2023