रायपुर। छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जीआरपी पुलिस ने नशे के खिलाफ की बड़ी कारवाई की है। बुधवार की रात ट्रेन से गांजा तस्करी करते हुए दिल्ली और चंडीगढ़ के दो तस्कर जीआरपी के हत्थे चढ़ गए। तस्करों के कब्जे से पांच लाख रुपए कीमत का करीब 48 किलो गांजा जब्त किया गया है। तस्कर एलटीटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस से ओड़िशा के ढेकनाल से भुसावल होते हुए रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे थे, तभी जीआरपी ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। अब जीआरीपी तस्करों के नेटवर्क को खंगाल रही है।

दरअसल रेल एसपी जेआर ठाकुर, डीएसपी एसएन अख्तर ने ट्रेनों के जरिए गांजा, शराब समेत अन्य नशे के सामान की तस्करी को रोकने जीआरपी को अलर्ट होकर चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने को निर्देश दिए है। इसी क्रम में जीआरपी एंटी क्राइम टीम और थाना जीआरपी की संयुक्त टीम ने बुधवार रात को ट्रेन नंबर 12146 पुरी-एलटीटी सुपरफास्ट एक्सप्रेस जब रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंची तो चेकिंग संदेहियों के सामानों की चेकिंग शुरू की।

इसी दौरान एसी थ्री के बोगी बी-6 में बैठे दो युवक जीआरपी टीम को देखकर पकड़े जाने के डर से अपने पास रखे ट्राली सूटकेश, पिट्ठू बैग को लेकर ट्रेन से उतरने की कोशिश करने लगे। संदेह होने पर जीआरपी के जवानों ने दोनों को रोककर पूछताछ कर उनके ट्राली बैग की तलाशी ली तो गांजा भरा मिला। दोनों तस्करों के पास से ढेकानाल से भुसावल तक का बी 6 बर्थ नंबर 1,7 का टिकट मिला।

गांजा के साथ पकड़े गए राजोरी गार्डन, पश्चिम दिल्ली स्थित फ्लेट नंबर 146,ग्राउंड फ्लोर न्यू कोर्ट स्टोरी टैगोर नगर गार्डन के पास दिल्ली निवासी राकी कुमार(33) के दो ट्राली सूटकेश में 26 किलो गांजा और पंजाब के चंडीगढ़ जिले के मौली जागरा थानाक्षेत्र के मौली जागरा कालोनी क्वाटर नंबर 2071 चंढीगढ़ निवासी विशाल कुमार(27) के एक ट्राली बैग व पिट्ठू बैग में 22 किलो गांजा भरा मिला।जीआरपी ने मामले में दोनों के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर गुरूवार को कोर्ट में पेश किया,जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़