रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। टिकरापारा इलाके के संजयनगर में 21 फरवरी को बंद कमरे नवदंपती की हुई हत्या मामले में टिकरापारा थाना पुलिस ने संदेह के घेरे में आए पांच लोगों का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है।दरअसल अब तक पुलिस दावे के साथ यह कह रही है कि दोनों ने एक दूसरे को चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

वहीं मृतिका कहकशां के स्वजनों का आरोप है कि शादी के दूसरे दिन मृतक मो.असलम के स्वजनों ने ही संपत्ति विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। इसे लेकर थाने का घेराव करने के साथ ही स्वजनों ने एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर घटना के दौरान वहां मौजूद संदेहियों का नार्कों टेस्ट कराने की मांग की थी। यहीं नहीं स्वजनों ने राज्यपाल से भेंटकर मामले की सीबीआइ जांच की मांग करने की तैयारी की है।

मृतका कहकशां के भाई मोहम्मद शाहरुख खान ने मो.असलम की एक बहन पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि असलम की बहन मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहती है। हत्याकांड के दौरान वह घटनास्थल पर मौजूद थी। हत्या के दूसरे दिन असलम और कहकशां के अंतिम संस्कार के बाद भी उसकी बहन से पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं किया और न ही बयान दर्ज किया।

इस बीच वह जबलपुर चली भी गई। दरअसल असलम को उसके स्वजन यहां की संपत्ति देने को तैयार नहीं थे।करीब पांच महीने पहले असलम जबलपुर स्थित अपनी संपत्ति बेचने के लिए गया भी था। इस बात को लेकर विवाद भी हुआ था।

दोनों के शरीर पर मिले थे चाकू के 72 निशान

शादी के दूसरे दिन ही रिशेप्शन थी और दुल्हा-दुल्हन वहां जाने की तैयार हो रहे थे,इसी बीच दोनों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी।पुलिस का अब तक मानना है कि लड़के ने पहले दुल्हन को मारा इसके बाद खुद की चाकू से मार लिया।दोनों के शरीर में 72 चाकू के निशान मिले थे।ऐसे में मृतिका के स्वजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

नहीं आई पीएम रिपोर्ट,डाक्टर भी उलझे

मामले में अब तक पुलिस ने कोई भी एफआरआर दर्ज नहीं की है।डाक्टर ने 20 दिन से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी अब तक पीएम रिपोर्ट नहीं दी है।डाक्टर खुद भी इस केस में उलझ गए हैं।

घटनाक्रम की कर रहे समीक्षा

नवदंपती के शव का पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों का मानना है कि घटना स्थल में दो नहीं बल्कि अन्य लोग भी मौजूद थे।मौके से खून लगा चाकू भी जब्त किया गया है।उसकी फिंगर प्रिंट रिपोर्ट भी आना बाकी है।फिलहाल डाक्टरों की टीम पूरे घटनाक्रम की समीक्षा कर रही है।

नार्को टेस्ट कराने कोर्ट से लेनी होगी अनुमति

पुलिस के आला अफसरों ने संकेत दिए हैं कि कहकंशा के स्वजनों की मांग को देखते हुए दूल्हे के स्वजनों का नार्को टेस्ट करवाया जा सकता है। वर्तमान में रायपुर एम्स में नार्को टेस्ट शुरू हो गया है।ऐसे में नियमानुसार कोर्ट से अनुमति लेकर नार्को टेस्ट करवाया जाएगा।

Posted By: Pramod Sahu

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News