रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। डीडीनगर इलाके के इंद्रप्रस्थ कालोनी सरोना में शनिवार रात एक खड़ी कार का कांच तोड़कर अज्ञात लोगों ने नकदी 1.35 लाख रुपये,एटीएम कार्ड समेत लैपटाप पार कर दिया। उठाईगिरी की इस घटना को लेकर डीडीनगर थाना पुलिस देर रात तक परेशान रही, क्योंकि उठाईगिरी का शिकार पाइप ठेकेदार ने पुलिस को गुमराह करते हुए पहले 16 लाख रुपये की उठाईगिरी होने का दावा किया था।
दरअसल ठेकेदार अपने दोस्तों के साथ सुबह से घुमने निकला था, और घटना के समय नशे की हालत में था। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल उठाईगिरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
डीडीनगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शांति विहार कालोनी डंगनिया निवासी विवेक कुमार झा (32) पेशे से पाइप ठेकेदार है।
शनिवार को दोपहर तीन बजे वह अपनी क्रेटा कार में लैपटाप, चेकबुक, पत्नी अनामिका झा का एटीएम कार्ड और बैग में नकद 1.35 लाख रुपये रखकर इंद्रप्रस्थ कालोनी दोस्त में प्रतीक तिवारी की साइड ओजस हास्पिटल के पीछे इंद्रप्रस्थ कालोनी में अपनी कार खड़ी की थी। कार को लाक कर विवेक किसी काम से शंकरनगर चला गया था।वहां से रात 10 बजे वापस कार के पास पहुंचा तो देखा कार का शीशा टूटा और भीतर रखा लैपटााप,एटीएम कार्ड और नगदी 1.35 लाख रुपये गायब था।
पहले बताया 16 लाख, सख्ती बरतने पर बताई सच्चाई
ठेकेदार प्रतीक झा ने शुरूआत में पुलिस अफसरों को यह जानकारी दी कि कार में 16 लाख रुपये रखे थे, जो चोरी हो गए। पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि प्रतीक सुबह से ही कार लेकर घर से निकला था और दोस्तों के साथ घटनास्थल पर जाकर शराब पी। इस बीच कार को लाक करके वह कहीं चला गया था।
लावारिश खड़ी कार को देखकर अज्ञात लोगों ने कांच फोड़कर भीतर रखा नकद समेत अन्य सामान पार कर दिया। नशे की हालत में उसने पुलिस को गुमराह करने अधिक रकम चोरी होने की फर्जी शिकायत की थी। पुलिस ने सख्ती बरती तो उसने सारी सच्चाई बता दी। अब पुलिस अज्ञात उठाईगिरों की तलाश कर रही है।
Posted By: Pramod Sahu