रायपुर। Raipur News शहर में प्रतिदिन औसतन दर्जनों मोबाइल चाेरी हो जाते है या गुम हो जाते हैं। जिनके मोबाइल गुम होते है वे थाने के चक्कर लगाते हैं या फिर फोन को ब्लाक करने के लिए साइबर सेल के चक्कार लगाते हैं। लेकिन अब मोबाइल चोरी या गुम हाे जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप खुद से ही माेबाइल सिम ब्लाक कर सकते हैं। दरअसल, डिपार्टमेंट आफ टेलीकम्यूनिकेशन ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआइआर) लांच कर दिया है। इसके माध्यम से सभी दूरसंचार आपरेटरों के नेटवर्क में खोए या चोरी हुए मोबाइल उपकरणों को ब्लाक करने की सुविधा देता है। ब्लाक होने के बाद उपकरण काे भारत में उपयोग नहीं किया जा सकता।

बता दें यदि कोई अवरुद्ध मोबाइल फोन का उपयोग करने का प्रयास करता है, तो उसके पता लगाने की क्षमता उत्पन्न हो जाती है। एक बार मोबाइल फोन मिल जाने के बाद इसे नागरिकों द्वारा इसके सामान्य उपयोग के लिए पोर्टल पर अनब्लाक किया जा सकता है।

ऐसे कर सकते हैं डिवाइस को ब्लाक

1. मोबाइल चोरी या गुम हो जाने की स्थिति में सबसे पहले संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करानी होगी, शिकायत की कापी डिवाइस ब्लाक करने के काम आएगी।

2. इसके बाद गुम हुए मोबाइल के बिल की कापी डिजिटल फार्मेट में डिवाइस पर सेव रखना होगा, क्योंकि पुलिस की शिकायत मोबाइल पर्चेस इनवाइस दोनों ही मोबाइल ब्लाक करने के लिए देने होंगे।

3. इसके बाद डिपार्टमेंट आफ टेलीकम्यूनिकेशन की साइट पर या गूगल ओटीटी के साथ सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआइआर) टाइप करना होगा। इससे सीधे रिक्वेस्ट फार ब्लाकिंग लास्ट/ स्टोलन मोबाइल नाम से पेज खुल जाएगा।

4. पोर्टल पर सबसे पहले डिवाइस की जानकारी भरनी होगी। जिसमें मोबाइल का आइएमईअाइ, मोबाइल पर्चेस इनवाइस अटैच करनी होगी। पेज के दूसरे चरण में लास्ट इंफोर्मेंशन, जिसमें पुलिस से शिकायत की कापी अटैच करनी होगी। इसके बाद मोबाइल मालिक को अपनी व्यक्तीगत जानकारी भरनी होगी। फिर जिस नंबर से शिकायत करनी है, वह डालना होगा, इसी पर ओटीपी आएगी।

5. फार्म सबमिट करने के बाद आपको एक रिक्वेस्ट आईडी दी जाएगी। इसका उपयोग आपके अनुरोध की स्थिति की जांच करने और भविष्य में आइएमईआइ को अनब्लाक करने के लिए किया जा सकता है।

6. ब्लाकिंग अनुरोध सबमिट करने के बाद उपयोगकर्ता को "आइएमईआइ के लिए अनुरोध पहले से मौजूद है" संदेश प्राप्त होता है, तो इसका मतलब है कि आइएमईआइ और मोबाइल नंबर के लिए अनुरोध राज्य पुलिस के माध्यम से सीईआइआर सिस्टम में पहले से मौजूद है।

आइएमईआइ नंबर से पता कर सकते है मोबाइल चोरी का तो नहीं?

साइबर विशेषज्ञ माेहित साहू ने बताया कि नो योर मोबाइल ऐप के माध्यम से, आप अपने मोबाइल डिवाइस की वैधता को खरीदने से पहले भी देख सकते हैं। आइएमईआइ मोबाइल पैकेजिंग बाक्स पर लिखा जाता है। यह मोबाइल खरीदते समय रसीद में भी लिखा होता है। अपने मोबाइल से आइएमईआइ नंबर को *#06# डायल करके चेक कर सकते हैं। आइएमईआइ नंबर मोबाइल स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। यदि मोबाइल की स्थिति को ब्लैक-लिस्टेड, डुप्लिकेट या पहले से उपयोग में दिखाया गया है, तो मोबाइल खरीदने से बचें।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़