रायपुर। Businessman Praveen Somani Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तीन साल पहले हुए चर्चित कारोबारी प्रवीण सोमानी अपहरण कांड में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, कारोबारी प्रवीण सोमानी को कोर्ट में गवाही देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जानकारी के अनुसार कारोबारी को गुजरात जेल में बंद बिहार के कुख्यात बदमाश पप्पू चौधरी के नाम से फोन आ रहा है। आरोपित इंटरनेट कालिंग के जरिए फोन कर रहा है। फोन में धमकी देते हुए कहा है कि अगर अपहरणकांड में गवाही दी तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। फोन काल आने के बाद से सोमानी परिवार ने पंडरी थाने में इसकी शिकायत की है। फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। साथ ही लोकेशन व नंबर ट्रेस करने में लगी है।
पुलिस जानकारी के अनुसार पंडरी मंडी गेट निवासी कारोबारी प्रवीण सोमानी की सिलतरा में फैक्ट्री है। बिहार के कुख्यात बदमाश पप्पू चौधरी की गैंग ने 8 जनवरी 2020 को सिलतरा के पास प्रवीण सोमानी का अपहरण किया था। जिसके बाद कारोबारी को बिहार से होते हुए उत्तरप्रदेश ले गए थे। उसके बाद रायपुर पुलिस ने अभियान चलाकर कारोबारी प्रवीण को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया था। इस मामले में पुलिस ने पप्पू गैंग के एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था। इस अपहरणकांड का मुख्य आरोपी पप्पू चौधरी गुजरात के कारोबारी के अपहरण मामले में पुलिस की गिरफ्त है और वर्तमान में गुजरात जेल में बंद है। बता दें उसे रायपुर पुलिस ने कई बार प्रोडक्शन वारंट में लाने की कोशिश की, लेकिन तकनीकी कारणों से यहां नहीं ला सके।
कोर्ट में चल रही सुनवाई
बता दें कोर्ट में इस अपहरण केस की सुनवाई चल रही है। जिसमें कारोबारी प्रवीण सोमानी की गवाही होने है। उन्हें 24 जनवरी की सुबह 9.30 बजे फोन आया। उसने धमकी दी कि अगर कोर्ट में उसके खिलाफ गवाही देने पहुंचें तो उन्हें जान से मार दिया जाएगा। उनके परिवार के सदस्यों को भी जिंदा नहीं छोड़ा जाएगा। उन्हें गवाही देने कोर्ट जाने की जरूरत नहीं है। पुलिस के अनुसार एकाएक ऐसा काल आने पर कारोबारी प्रवीण घबरा गए। उन्होंने फोन काट दिया। स्वजनों से चर्चा के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार जिस नंबर से फोन आया है उसे ट्रैस करना मुश्किल है। इस तरह के नंबरों से जालसाज ठगी करने के लिए फोन करते हैं।
वर्जन
इस मामले में पंडरी थाना दीपक पासवान का कहना है कि शिकायत मिली है रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी। नंबर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
Posted By: Vinita Sinha