रायपुर। छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने लभांडी के अग्रसेन चौक समीप अंतरराष्ट्रीय टेनिस एकेडमी के निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस मौके पर ठेकेदार और पीडब्लूडी के अधिकारियों को जल्द निर्माणकार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान एकेडमी के डिजाइन और अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 17 करोड़ की लागत से इस एकेडमी का निर्माण किया जा रहा। जल्द ही एकेडमी की सौगात मिलने वाली है।
महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा कि इस एकेडमी का निर्माण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके बनने से प्रदेश के खिलाड़ियों को टेनिस खेलने और सीखने में काफी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री खेल और खिलाड़ियों के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं। सीएम बघेल खुद भी खेलों के प्रति उत्साहित रहते हैं। जिसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं। एकेडमी के लिए राज्य सरकार ने सेटअप और उपकरण के लिए एक करोड़ 70 लाख का प्रावधान किया गया है। वहीं, एकेडमी 17 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा। प्रदेश में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट प्रावधान को लेकर छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार जताया है।
हास्टल और 35 सौ दर्शकों के बैठने की व्यवस्था :
इस टेनिस स्टेडियम में एडमिक बिल्डिंग, हास्टल बिल्डिंग और टेनिस कोर्ट तैयार किया जा रहा है। भूतल में वेटिंग रूम, रिसेप्शन, दो चेंजिंग रूम, दो हाल, पार्किंग एरिया बनाया जा रहा है। इसके साथ ही प्रथम तल में जिम, डाइनिंग एरिया, वेटिंग एरिया और द्वितीय तल में वीआइपी लाज के साथ 3,500 दशकों के बैठने की क्षमता होगी। एक सेंटर कोर्ट के साथ यहां 17 कमरे का हास्टल भी तैयार किया जा रहा। निरीक्षण के दौरान विद्युत ठेकेदार से लाइटिंग व्यवस्था को भी लेकर महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने चर्चा की। इस मौके पर चर्चा करते हुए महासचिव होरा ने आवश्यक निर्देश दिए। ठेकेदार ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय टेनिस एकेडमी में बेहतरीन क्वालिटी की लाइटिंग व्यवस्था देखने को मिलेगी।
Posted By: Vinita Sinha
- # Raipur News
- # Chhattisgarh News
- # International Tennis Academy
- # Tennis sports
- # tennis Sports in CG