रायपुर। Raipur News छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली युवती को धमकियां मिल रही हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने युवती को सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं। युवती ने भाजपा नेताओं को उसके परिजनों और रिश्तेदारों को प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। यह बयान सामने आने के बाद मुख्यमंत्री बघेल ने दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार को सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आरोपित की गिरफ्तारी भी जल्द से जल्द करने को कहा गया है।

बता दें नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल पर आदिवासी युवती से दुष्कर्म का अपराध दर्ज हुआ है।वहीं पीड़िता आज पहली बार मीडिया के सामने आई और कहा कि पलाश के स्वजन समझौता के लिए उन पर दबाव बना रहे हैं और कई भाजपा नेता भी उन्हें राजीनामा के लिए कह रहे हैं। हालांकि उसने भाजपा नेताओं का नाम नहीं लिया। पीड़िता ने कहा कि उनके परिवार के लोगों पर भी इसके लिए दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता ने कहा कि पलाश चंदेल ने शादी का झांसा देकर उनके साथ दुष्कर्म किया और बाद में मुकर गया। बार- बार समय मांगता रहा। 13 मार्च 2021 को उसने धोखे में रखकर गर्भपात कराया जबकि 18 अप्रैल 2021 को वह फिर घर आया और उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश की और मना करने पर मारपीट भी की। जिससे उसके कान के अंदरूनी हिस्से में चोट आई उसे एक कान से कम सुनाई दे रहा है।

युवती का कहना है कि अगर उसे या उसके परिवार के किसी सदस्य को कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी आरोपित के परिवार की होगी। ज्ञात हो कि व्यायाम शिक्षक आदिवासी युवती की शिकायत पर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के बेटे पलाश चंदेल के खिलाफ दुष्कर्म व गर्भपात के आरोप में महिला थाना रायपुर में अपराध दर्ज किया गया और डायरी जांजगीर भेजे जाने पर यहां नंबरी कर विवेचना शुरू की गई। इधर अपराध में जांच शुरू होने के बाद पलाश चंदेल फरार है। पुलिस की टीम उसकी तलाश के लिए उज्जैन व इंदौर भी गई है। इसके पूर्व नैला स्थित निवास में भी पुलिस पहुची थी मगर वह नहीं मिला।

Posted By:

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close