रायपुर। Swimming Pool for Summer सर्दी के बाद गर्मी का मौसम आते ही रायपुरियंस अब गर्मी शांत करने के लिए स्विमिंग पूल की तरफ रूख कर रहे हैं। शहर के सभी स्विमिंग पूलों में सुबह से लेकर देर शाम तक भीड़ देखने को मिल रही है। बच्चे से लेकर युवा और उम्रदराज सभी तैराकी सीखने और गर्मी से राहत पाने के लिए स्विमिंग पूल में डूबकी लगाते नजर आ रहे हैं।
जीई रोड स्थित इंटरनेशल स्विमिंग पूल में माहौल कुछ इसी प्रकार है। शाम के पांच से छह बजे के बीच बच्चों का बैच लगता है, जिसमें 5 से 15 वर्ष के बच्चे अपने स्वजनों के साथ पहुंचे। स्विमिंग शूट में बच्चे और बच्चियां अपने दोस्तों के साथ ठंडे पानी में मस्ती करते दिखे। हाथ और पैर से पानी में डुबकी तो कभी एक दूसरे के उपर पानी छिड़कते। अपने आप को बेहतर तैराकी साबित करने मासुम बच्चों का समुह पानी में रेस भी लगा रहे थे। बैच का समय समाप्त हो जाने के बाद प्रशिक्षक ने बाहर निकलने के लिए सिटी बजाई, तो बच्चे उस पर ध्यान ना देते हुए अपने ही धुन में ठंडे पानी का आनंद ले रहे थे। बड़ी मशक्कत के बाद ट्रेनर ने बच्चों को बाहर निकाला।
एक-एक घंटे के बैच में रोज चलती 10 बैच :
स्विमिंग पूल के प्रबंधक पुष्पकांत चंद्राकर ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 6 से 11 बजे और शाम को 4 से रात 9 बजे के बीच 10 बैच स्विमिंग सीखने के लिए आते हैं। स्विमिंग के लिए हर बैच को एक घंटे का समय दिया जाता है। नेशनल और स्टेट लेवल के खिलाड़ियों के लिए समय का कोई प्रतिबंध नहीं है। वो अपनी इच्छानुसार अभ्यास कर सकते हैं। यहां वर्तमान में अभी 5 साल से लेकर 60 साल तक के लोग आ रहे हैं।
डूबने से बचाने आब्जर्वर करते हैं निगरानी :
जो तैरना सीख रहे हैं या जिनको तैरना नहीं आता उनके लिए सुरक्षा का बड़ा ध्यान रखा जा रहा है। स्विमिंग पूल के चारों तरफ लोहे कि रेलिंग लगाई है कि जिनको तैरना नहीं आता वो रेलिंग के सहारे तैरना सीख सकें। प्रशिक्षण के लिए महिला और पुरूष प्रशिक्षक हैं। इसके साथ एक आब्जर्वर भी किनारे में रहते हैं, जो निगरानी करते हैं कि कोई डूब तो नहीं रहा। इंटरनेशल स्वीमिंग पूल में स्विमिंग सीखने के लिए 1,900 रुपये मासिक शुल्क के साथ आप भी पंजीयन करा सकते हैं।
बढ़ती गर्मी व स्वीमिंग पूल जानिए लोगों की राय
बढ़ती गर्मी व स्वीमिंग पूल को लेकर प्रोफेसर कालोनी रायपुर में रहने वाली प्रकृति का कहना है कि गर्मी में ठंडक लेने के साथ ही शारीरिक व्यायाम व दोस्तों के साथ मनोंरंजन के लिए स्वीमिंग पूल से बढ़िया जगह और कहीं नहीं हाे सकती। हम यहां रोजाना आते है और खूब मस्ती करते हैं। लाखे नगर रायपुर के मीत का कहना है कि कोरोना के कारण स्विमिंग करने का मौका नहीं मिल रहा था। लेकिन अब समय बिल्कुल अनुकूल है। शाम को पांच बजे हमारा बैच शुरू होता है। यहां मजा भी बहुत आता है। राजा तलाब रायपुर के अथर्व वर्मा ने बताया कि स्कूल के बाद स्वीमिंग पूल में स्वीमिंग करने का मजा ही अलग है। शरीर को ठंडक और मन को शांति मिल जाती है। ऐसा लगता है कि यहां से जाऊ ही नहीं।
इंटरनेशल स्वीमिंग पूल के प्रबंधक पुष्पकांत चंद्राकर गर्मी बढ़ने के कारण स्विमिंग सीखने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है। अभी पचास से अधिक लोग आ रहें हैं। बच्चों की परीक्षा हो जाने के बाद संख्या और बढ़ेगी। जो स्वीमर स्विमिंग सूट नहीं लाते उनके लिए समान्य शुल्क के साथ उन्हें स्विमिंग सूट उपलब्ध कराई जा रही है। 1,900 का मासिक शुल्क देकर पांच से 60 वर्ष का कोई भी व्यक्ति स्विमिंग सीख सकता ह
Posted By: Vinita Sinha