रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के आमजनों के सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर आयोजन करने के लिए जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और तहसीलदार को निर्देश दिए गए हैं।

इसी कड़ी में पहला जन समस्या निवारण शिविर 20 मार्च को तिल्दा विकासखंड के तारपोंगी ग्राम में आयोजित किया जाएगा। वहीं, पूरे जिले में इन शिविरों का आयोजन दो जून तक आयोजित किया जाएगा। इसके लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिसमें जिले के समस्त विभागों के जिला अधिकारी, विकासखंड स्तर के अधिकारी एवं फील्ड अधिकारी निर्धारित तिथि स्थल व समय पर उपस्थित रहकर ग्रामीणों के विभिन्ना मांग, समस्याओं एवं शिकायतों का निराकरण यथा संभव शिविर स्थल पर करेंगे। ऐसे कार्य, मांग या शिकायतों जिसका निराकरण तत्काल संभव नहीं होंगे उन्हें यथाशीघ्र निराकृत करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि शिविर में आए हुए लोगों को इसका वांछित लाभ प्राप्त हो सके।

सभी विकासखंड का शेड्यूल जारी

कलेक्टर डा सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के निर्देश पर तारपोंगी के बाद आरंग विकासखंड के ग्राम नरदहा 24 मार्च शुक्रवार, अभनपुर विकासखंड के ग्राम कठिया में 29 मार्च बुधवार, धरसीवा विकासखंड के ग्राम तिवरैया में 31 मार्च शुक्रवार, तिल्दा विकासखंड के ग्राम तुलसी मानपुर में तीन अप्रैल सोमवार, अभनपुर विकासखंड के ग्राम परसदा में पांच अप्रैल बुधवार, धरसीवा विकासखंड के ग्राम मांढ़र में 10 अप्रैल सोमवार, अभनपुर विकासखंड के ग्राम निमोरा में 13 अप्रैल गुरुवार, धरसीवा विकासखंड के ग्राम सोंडरा में 17 अप्रैल सोमवार, आरंग विकासखंड के ग्राम भानसोज में 19 अप्रैल बुधवार, तिल्दा विकासखंड के ग्राम रायखेड़ा में 21 अप्रैल शुक्रवार, आरंग विकासखंड के ग्राम पलौद मे 24 अप्रैल सोमवार, धरसीवा विकासखंड के ग्राम तुलसी में 26 अप्रैल बुधवार, अभनपुर विकासखंड के ग्राम मानिकचौरी में 28 अप्रैल शुक्रवार होगा।

विकासखंड तिल्दा के ग्राम तुलसीनेवरा में एक मई सोमवार, विकासखंड आरंग के ग्राम भैंसा में तीन मई बुधवार, आरंग विकासखंड के ग्राम कुरूद में 10 मई बुधवार, अभनपुर विकासखंड के ग्राम चंडी में 12 मई शुक्रवार, तिल्दा विकासखंड के ग्राम केसला में 15 मई सोमवार, आरंग विकासखंड के ग्राम लखौली में 17 मई बुधवार, धरसीवा विकासखंड के ग्राम सेजबहार में 22 मई सोमवार, आरंग विकासखंड के ग्राम छटेरा में 24 मई बुधवार, तिल्दा विकासखंड के ग्राम गनियारी में 26 मई शुक्रवार, आरंग विकासखंड के ग्राम गुल्लू में 29 मई सोमवार, आरंग विकासखंड के ग्राम कोसरंगी में 31 मई बुधवार और अभनपुर विकासखंड के ग्राम पोंड में दो जून शुक्रवार को किया जाएगा।

Posted By: Pramod Sahu

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close