रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रायपुर विकास प्राधिकरण द्वारा विभिन्न योजनाओं में बकायादारों को बड़ी सौगात दी जा रही है। इसके चलते एकमुश्त राशि जमा करने पर सरचार्ज में 31 मार्च तक छूट दी जा रही है। बताया जा रहा है कि इसमें पुरानी योजनाओं में सबसे ज्यादा बकाया बांबे मार्केट, बोरियाखुर्द, हीरापुर, रायपुरा और ट्रांसपोर्ट नगर रावाभांटा के आवंटितियों पर है।प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू ने बताया कि कई संपत्तियों में नियमित भुगतान नहीं करने के कारण सरचार्ज की राशि लगातार बढ़ती जा रही है।

उन्होंने बताया कि बांबे मार्केट में आवंटितियों को एकमुश्त राशि जमा करने पर सरचार्ज राशि में 1.24 करोड़ रुपये की बचत होगी। इसी प्रकार बोरियाखुर्द योजना में 10.56 करोड़ रुपये की बकाया राशि में सरचार्ज की राशि 1.00 करोड़ रुपये है। हीरापुर में 3.66 करोड़ रुपये के बकाया राशि में 1.82 करोड़ रुपये का सरचार्ज है।

रायपुरा में 5.95 करोड़ रुपये के बकाया राशि में 3.06 करोड़ रुपये का सरचार्ज शामिल है और ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों पर 3.89 करोड़ रुपये में से सरचार्ज की राशि के रुप में 1.16 करोड़ रुपये देना बाकी है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा दी जा रही 31 मार्च तक छूट में आवासीय में 50 प्रतिशत और व्यावसायिक में 30 प्रतिशत की छूट है।

Posted By: Pramod Sahu

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close