रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। शहर में संचालित होने वाले सवारी आटो रिक्शा व ई-रिक्शा चालकों द्वारा लगातार यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने, बीना फिटनेस परमिट के वाहन चलाने व सवारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किए जाने के संबंध में लागातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा शहर के प्रमुख चौक चौराहों एवं मार्गों पर चेकिंग पाइंट लगाकर आटो रिक्शा एवं ई-रिक्शा वाहनों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के तहत 466 से अधिक सवारी आटो के विरुद्ध मोटर यान अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।
बता दें कि राजधानी रायपुर की यातायात व्यवस्था को सबसे ज्यादा सवारी आटो एवं ई-रिक्शा चालकों द्वारा प्रभावित किया जाता है। सवारी के होड़ में सिगनल का उल्लंघन किया जा रहा है, साथ ही बीच रोड में कहीं पर भी वाहन रोककर सवारी उतारा-चढ़ाया जाता है। जिससे पीछे से आने वाली यातायात टकराने की आशंका बनी रहती है। इसके अतिरिक्त असामाजिक तत्वों द्वारा आटो वाहन संचालित कर यात्रियों से अधिक किराया वसूलने एवं दुर्व्यवहार करने के संबंध में भी लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी। अभियान में विशेष रूप से बिना परमिट, फिटनेस, सिग्नल उलंघन, बीच रोड में सवारी उतारने-चढ़ाने, नो पार्किंग पर खड़ी होने वाले वाहनों वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।
यातायात पुलिस की अपील
सवारी आटो व ई-रिक्शा चालकों से अपील है कि अपने वाहन के सभी दस्तावेज दुरुस्त रखें, यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करें सवारियों से निर्धारित किराया से अधिक ना ले साथ ही दुर्व्यवहार ना करें अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
Posted By: Pramod Sahu
- Font Size
- Close
- # Raipur News
- # Invoice
- # 466 autos
- # e-rickshaws
- # violating
- # rules
- # fine
- # recovered
- # cg news
- # big news
- # breaking news
- # latest news