रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। टिकरापारा इलाके के संजयनगर में पिछले महीने हुई नवदंपती की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतका कहकशां के स्वजन ने शुक्रवार को एसएसपी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए टिकरापारा पुलिस थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया। स्वजन का आरोप है कि पुलिस ने सही तरीके से जांच नहीं की।

उन्होेंने संपत्ति विवाद में कहकशां और उसके पति असलम की हत्या की आशंका जताते हुए मामले की सीबीआइ जांच और घटना के दिन घर में मौजूद असलम के स्वजन, नाते-रिश्तेदारों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है ताकि गुत्थी सुलझ सके।

पिछले महीने 19 फरवरी को सामाजिक रीति-रिवाज के साथ असलम और कहकशां का विवाह हुआ था। विवाह के दो दिन बाद 21 फरवरी को पार्टी की तैयारी चल रही थी, उसी रात को घर के एक कमरे में दोनों के शव खून से लथपथ मिले। पुलिस ने जांच के बाद दावा किया था कि असलम और कहकशां ने एक-दूसरे को चाकू मारकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक के स्वजन पुलिस के इस दावे को खारिज करते हुए हत्याकांड को लेकर पुलिस की कहानी को झूठी और मनगढ़ंत बता रहे हैं।

मृतक की बहन पर संदेह

मृतका कहकशां के भाई मोहम्मद शाहरुख खान ने असलम की एक बहन पर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया है। शाहरुख के मुताबिक असलम की बहन मध्य प्रदेश के जबलपुर में रहती है। हत्याकांड के दौरान वह घटनास्थल पर मौजूद थी। हत्या के दूसरे दिन असलम और कहकशां के अंतिम संस्कार के बाद असलम की बहन से पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की और न ही बयान दर्ज किया।

इस बीच वह वापस जबलपुर लौट गई। मो. शाहरुख ने संपत्ति विवाद के चलते नवदंपती की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि चार-पांच महीने पहले असलम जबलपुर स्थित अपनी संपत्ति को बेचने के लिए गया था। इस बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद नवदंपती की हत्या कर दी गई।

खिड़की तोड़ने वालों का पुलिस ने नहीं लिया बयान

मो. शाहरुख के मुताबिक वारदात के बाद पुलिस खिड़की तोड़कर नहीं घुसी थी, बल्कि असलम के स्वजन ने खुद स्वीकार किया है कि खिड़की को वहां मौजूद लोगों ने तोड़कर भीतर प्रवेश किया था। पुलिस ने जिस प्रत्यक्षदर्शी का बयान लिया है, वह खिड़की तोड़कर अंदर घुसा ही नहीं है। खिड़की तोड़कर अंदर जाने वालों का भी पुलिस ने बयान लेना उचित नहीं समझा।

चिल्लाने की आवाज नहीं आने पर उठ रहे सवाल

शाहरुख के मुताबिक असलम और कहकशां जब एक-दूसरे को कथित तौर पर चाकू मार रहे थे, उस दौरान किसी ने भी दोनों के चिल्लाने की अवाज नहीं सुनी। इस पर सवाल यह उठने लगा है कि किसी पर चाकू से हमला किया जा रहा हो और वह बचाव के लिए शोर न मचाए, यह असंभव है? घटना के बाद असलम की बनियान, शर्ट पर चाकू के निशान नहीं मिलने पर पुलिस की जांच पर भी सवाल उठ रहे हैं।

मृतका कहकशां के स्वजनों ने थाने आकर हत्याकांड को लेकर कई तरह की आशंका जताई है। उन सभी बिंदुओं पर जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।

-राजेश चौधरी, सीएसपी-पुरानी बस्ती

Posted By: Pramod Sahu

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close