रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के आरंग इलाके के रसनी में रविवार को यात्री बस और टैंकर के बीच हुए जबरदस्त भिड़ंत में बस में सवार नौ यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के रहवासियों की मदद से घायल यात्रियों को बस से निकालकर अस्पताल भिजवाया।

आरंग पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सात बजे करीब रायपुर से महासमुंद जा रही यात्रियों से भरी आकांक्षा ट्रैवल्स की मिनी बस क्रमांक सीजी 04 ई 3162 आरंग के रसनी गांव के पास स्वास्तिक पेट्रोल पंप ओवरब्रिज के पास जैसे ही पहुंची, तभी सामने से आ रही डीजल टैंकर क्रमांक सीजी 11 एबी 2720 के चालक ने लापरवाही पूर्वक विपरित दिशा से बस को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने से बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में बस चालक संजय नगर आरडीए प्लाट निवासी अब्दुल हनीफ के बाएं पैर में चोट आई, जबकि बस में सवार एक अन्य चालक गणेश राम यादव समेत नौ यात्रियों को चोटें आई।

घायलों को पुलिस ने 108 एंबुलेंस और डायल 112 के वाहन से अस्पताल ले जाया गया। बस चालक की शिकायत पर पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ अपराध कायम कर टैंकर को जब्त कर लिया है।

Posted By: Pramod Sahu

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close