रायपुर। Raipur News पिछले आठ दिनों से पटवारियों की हड़ताल जारी है, इसकी वजह से राजधानी समेत प्रदेशभर के राजस्व संबंधी कार्य ठप पड़े हुए हैं। वहीं, पटवारी इस हड़ताल को छुट्टी के रूप में मना रहे हैं। हड़ताल के बावजूद पटवारी धरना स्थल में नहीं जा रहे हैं, बल्कि हड़ताल के बहाने फैमली टूर में शिमला, मनाली और उतराखंड घूम रहे हैं। वहीं, इसका राजफास पटवारियों के वाट्सअप स्टेटस और फेसबुक की प्रोफाइल के जरिए हो रहा है। वहीं, कुछ पटवारियों ने तो आइडी चालू कर काम भी संपादित किया है। हालांकि इनकी संख्या प्रदेशभर के पांच हजार पटवारियों की तुलना में 70 के आसपास ही है। वहीं, अब ऐसे पटवारियों पर राजस्व पटवारी संघ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। इससे पहले हड़ताल में सहयोग नहीं करने वाले छह पटवारियों को संघ से बाहर भी किया जा चुका है।
संघ और प्रशासन के डर से हटाया स्टेटस
पटवारियों के प्रदेश के बाहर टूर में जाने की सूचना जैसे ही छत्तीसगढ़ पटवारी संघ के व्हाट्सअप ग्रुप में वायरल हुई, तो सभी ने अपना स्टेटस ही हटा दिया। वहीं, फेसबुक की टाइमलाइन से भी अब इन फोटोग्राफ्स को हटाया जा रहा है। अब प्रशासन भी हड़ताल में गए पटवारियों के आईडी को ब्लाक करने की तैयारी कर रहा है।
भू-माफियाओं का काम करने चला रहे आईडी
हड़ताल के बावजूद प्रदेश भर के 70 से अधिक पटवारियों ने आइडी लाग-इन की है और प्रतिवेदन सहित अन्य कार्य निपटाए हैं। आम जनता के काम से पटवारियों को ज्यादा लेना देना नहीं है। सिर्फ भू-माफियाओं का आनलाइन रिकार्ड दुरूस्त करने के लिए पटवारी अपनी आइडी का उपयोग कर रहे हैं। रायपुर जिले के ही लगभग 16 से ज्यादा पटवारियों ने हड़ताल की अवधि में लाग-इन कर कार्य संपादित किया है।
प्रशासन भी नहीं ले रहा आम जनता की सुध
हड़ताल में बैठे पटवारियों को लेकर प्रशासन का भी रुख अब तक स्पष्ट नहीं हो रहा है। न तो इनके खिलाफ कोई कार्रवाई ही की जा रही है और न ही इन्हें वापस काम पर लौटने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इसी बीच आम जनता अपने छोटे-छोटे कार्य करवाने के लिए तहसील सहित पटवारी कार्यालयों के चक्कर काट रही है।
राजस्व विभाग छग सचिव एनएन एक्का का कहना है कि पटवारी संघ हड़ताल पर गया है यह उचित नहीं है। इससे पहले भुईंया पोर्टल का बहाना बनाकर हड़ताल की गई थी। यही स्थिति रही तो सभी पर कार्रवाई की जाएगी।
Posted By: Vinita Sinha
- # Raipur News
- # Raipur latest News
- # Patwaris strike
- # Patwaris strike News
- # Patwaris strike Latest News
- # Raipur News Hindi
- # CG News