रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस के आलाधिकारियों की बैठक चल रही हैं। शहर में बढ़ते सायबर अपराध, पुराने पेंडिंग मामले और त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक ली जा रही है। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सिविल लाइन स्थित C4 बिल्डिंग में बैठक ले रहे है। इस बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी मौजूद है।
राजधानी रायपुर में बढ़ते सायबर अपराध, पुराने पेंडिंग मामले, त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने पुलिस के आलाधिकारियों की बैठक ली. बैठक में जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी बैठक में उपस्थित रहे. बैठक शहर के सिविल लाइन स्थित C4 बिल्डिंग हुई. बैठक की जानकारी देते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने कहा की आज सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली गई. बैठक क्राइम रिव्यू को लेकर राखी गई थी।
पिछले माह में जो अपराध हुए हैं उनकी समीक्षा भी हुई. पिछले माह में काफी कार्यवाही भी पुलिस ने की है और एनडीपीएस की बहुत सारी कार्यवाही पुलिस ने की है पुलिस ने पैदल गस्त भी प्रारंभ किया है। त्योहारों के मद्देनजर सुबह शाम अतिरिक्त बल के साथ पैदल मार्च किया है। इस दौरान हम लोगो ने चाकू बरामद भी किया है।
उनके खिलाफ भी आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है इसके माध्यम से कोशिश है कि अपराधों में और लगाम लगे और जो आपराधिक घटनाए और अपराध करता है। उस पर कार्रवाई की जाए तो इन तमाम विषयो को लेकर आज समीक्षा की गई है। उसके अलावा कुछ पुराने अपराध थे दुष्कर्म के और भी कैस थे उनकी गिरफ्तारी कर जल्दी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।
Posted By: Pramod Sahu
- Font Size
- Close
- # Raipur News
- # Raipur
- # SSP
- # Prashant Agrawal
- # taking
- # a meeting
- # station in-charges
- # crime news
- # latest news
- # big news
- # breaking news
- # raipur police
- # cg police
- # nagar nigam raipur