रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राज्य में हुक्का पिलाने और प्रतिबंध होने के बाद भी कुछ कारोबारी चोरी-छिपे हुक्का का सामान बेचने से बाज नहीं आ रहे हैं। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर गोलबाजार थाना पुलिस ने बांसटाल इलाके में स्थित एक चश्मा और बेल्ट सेंटर में छापा मारकर वहां से भारी मात्रा में हुक्का पिलाने का सामान बरामद किया। मामले में चश्मा सेंटर के संचालक रजा चांगल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गोलबाजार थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बांसटाल स्थित मुस्कान बेल्ट एंड चश्मा सेंटर में चोरी-छिपे हुक्का पिलाने के सामान बेचने की शिकायत मिलने पर की शुक्रवार शाम को सेंटर में दबिश दी गई। वहां बेल्ट, चश्मा और टोपी की आड़ में चोरी-छिपे हुक्का की सामग्री बेचते दुकान संचालक रजा चांगल को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान वहां से भारी मात्रा में हुक्का गुड़गुड़ाने का पाइप, अलग-अलग फ्लेवर की तंबाकू के साथ अन्य सामान जब्त किया गया।

गांजा के साथ युवक गिरफ्तार

कोतवाली इलाके के नेहरू नगर स्थित बूढ़ा तालाब गार्डन के पीछे गेट के पास गांजा बेचने ग्राहक तलाश रहे मूलत: बेमेतरा जिले के साजा थानाक्षेत्र के देवकर गांव निवासी राहुल कंडरा(21) को पुलिस टीम ने शुक्रवार को दबोचा। तलाशी लेने पर उसके बैग में एक किलो 320 ग्राम गांजा मिला। मामले में नारकोटिक्स एक्ट का अपराध कायम कर आरोपित को जेल भेज दिया गया।


चाकू के साथ बदमाश पकड़ा गया

गंज पुलिस ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो के सामने चाकू लेकर घुमते दुर्ग जिले के सुपेला थानाक्षेत्र के कृष्णानगर निवासी दीपक साहू ऊर्फ मोटा(24) को पकड़ा। उसके कब्जे से चाकू जब्त कर मामले में आर्म्स एक्ट का की कार्रवाई की गई।

चोरी की वाहन घुमते युवक हत्थे चढ़ा

रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)।आजादचौक पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की दोपहिया वाहन में घूमते गली नंबर तीन,गोकुलनगर(गुढ़ियारी) के रोहित साहू(20) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से दोपहिया वाहन बरामद की गई। रोहित ने पांच मार्च को दोपहर के समय आकांक्षा परिसर के सामने भैंसथान रोड में खड़ी कंप्यूटर सर्विसिंग में काम करने वाले राहुल वरके की होंडा लियो वाहन क्रमांक सीजी 04 एमडी 6158 चोरी की थी।

Posted By: Pramod Sahu

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close