रायपुर। राजधानी रायपुर में एनआइटी की एक छात्रा ने अज्ञात कारणों से हास्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर आमानाका थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका मूलत: आंध्रप्रदेश के वेस्ट गोदावरी की रहने वाली थी। घटना की जानकारी उसके स्वजन को दे दी गई है।
एएसपी पश्चिम देवचरण पटेल ने बताया कि बुधवार रात 12 से एक बजे के बीच गीतानगर स्थित हास्टल में एनआइटी सेकेंड इयर की छात्रा पिंदीलेशिया (21) ने रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी गुरुवार सुबह मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा का शव फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए आंबेडकर अस्पताल भिजवाया। मौके से किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है।
वह पिछले दो साल से हास्टल में रहकर यहां पढ़ाई कर रही थी। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य संबंधी कारणों से छात्रा काफी परेशान रह रही थी। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Posted By: Ashish Kumar Gupta