रायपुर। Raipur Road Safety शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने, सड़क हादसे रोकने, दुर्घटना के कारणों का विश्लेषण कर आवश्यक सुधार करने को लेकर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शुक्रवार को यातायात अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने वर्ष 2021 की तुलना में 2022 सड़क दुर्घटना में 24 प्रतिशत की वृद्धि पर चिंता जाहिर करते हुए ब्लैक स्पाट में सुधार और चालानी कार्यवाही बढ़ाने की आवश्यकता बताई। टाटीबंध चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के कारण यातायात में हो रही असुविधाओं पर ध्यान देने को कहा। निर्माण एजेंसियों से समन्वय स्थापित करते हुए अधिक बल लगाने, हर दो घंटे में पानी का छिड़काव कराने, वाहनों के खराब होने के कारण लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए 40 टन क्षमता का क्रेन निर्माण एजेंसियों से उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
ब्लाक स्पाट चिहांकित करें
- दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए अत्यधिक दुर्घटनाजन्य स्थलों का चिहांकन कर दुर्घटना के वास्तविक कारणों का विश्लेषण करने, संबंधित निर्माण एजेंसियों से आवश्यक सुधार करवाने को कहा गया। दुर्घटना जन्य स्थलों के आसपास के स्कूल-कालेज एवं ग्राम पंचायतों में जाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने, पालन करवाने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही गई।
चालानी कार्रवाई की की समीक्षा :
वर्ष 2021 - 2022
नो पार्किंग- 10862- 20616
तेज रफ्तार- 3828- 5736
मोबाइल से बात करना- 697-2222
बिना हेलमेट - 15343- 25789
लाइसेंस निलंबन- 477- 1052
डीजे और नाबालिगों पर कार्रवाई के निर्देश
- ध्वनि प्रदूषण करने वाले डीजे पर भी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। समीक्षा में पाया गया कि कई सड़क दुर्घटनाएं, नाबालिग वाहन चालकों की वजह से हो रही हैं। छात्र-छात्राएं शहर के भीतर वाहन चलाते हैं, जिनके द्वारा नियमों का उल्लंघन कर तेज रफ्तार एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाया जाता है। ऐसे नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई करने को कहा गया। इससे उन्हें दुर्घटना का शिकार होने से बचाने के साथ दूसरों को भी सुरक्षित किया जा सकता है।
Posted By: Vinita Sinha
- Font Size
- Close