रायपुर। Raipur News इन दिनों देश में बालीवुड की फिल्म द केरला स्टोरी (The kerala story) पर जमकर विवाद चल रहा है। जहां लोगों में यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है, वहीं राजनीतिक खिंचातान के चलते कुछ राज्यों में फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। इस तरह की सुर्खियों के बीच छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी ने फिल्म की अभिनेत्री अदा शर्मा का एक पोट्रेट रंगोली बनाया है। अभिनेत्री अदा शर्मा ने रंगोली बनाते हुए शिवा के वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी साझा किया है। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा है, बहुत होनहार, बहुत खूब। काश मैं सबकुछ पोस्ट कर पाती। वीडियो को अब तक इंटरनेट मीडिया पर सात लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। शिवा ने बताया कि वे आने वाले दिनों में अदा शर्मा की एक पेंटिंग तैयार करेंगे और मुंबई जाकर उन्हें भेंट करेंगे। फिल्म देखने के बाद कई लोग एक्ट्रेस अदा शर्मा की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

फिल्म देखने के बाद आया ख्याल

शिवा मानिकपुरी ने बताया कि द केरला स्टोरी फिल्म देखी तो फिल्म काफी अच्छी लगी। खासकर फिल्म में शालिनी उन्नीकृष्णन का मुख्य किरदार निभा रही अभिनेत्री अदा शर्मा की एक्टिंग ने काफी प्रभावित किया। जिसके बाद मैंने अदा शर्मा की पोट्रेट रंगोली बनाने की सोची। उन्होंने बताया कि वे अब तक 250 से ज्यादा रंगोली बना चुके हैं। उन्होंने हाल ही में बागेश्वर धाम वाले पं. धीरेंन्द्र कृष्ण शास्त्री का पोट्रेट रंगोली बनाया है।

विश्व रिकार्ड में शिवा का नाम है दर्ज

रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी का नाम वर्ल्ड बुक रिकार्ड में दर्ज है। यह रिकार्ड उन्होंने साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पोट्रेट रंगोली बनाकर बनाया था। उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी की रंगोली 3 हजार वर्ग फीट में बनाई जो 60 फीट लंबी और 50 फीट चौड़ी है। उन्हाेंने यह कारनामा मात्र सात दिन में कर दिखाया था। इसके साथ उन्होंने व्यक्तिगत रूप से ही 12 दिनों में दुनिया की सबसे बड़ी काफी पेंटिंग भी बनाई है। यह पेंटिंग उनके मां रामबाई की थी। यह रिकार्ड अभी तक दर्ज नहीं हुआ है। शिवा जल्द ही इसे गोल्डन बुक आफ विश्व रिकार्ड में दर्ज कराने वाले हैं।

देश के साथ विदेश के लोगों को भी दे रहे रंगोली का प्रशिक्षण

रंगोली आर्टिस्ट शिवा मानिकपुरी महासमुंद जिले के बसना गांव के रहने वाले हैं। काम के चलते वे अब ज्यादातर रायपुर में ही रहते हैं। शिवा ऐसे लोगों के लिए मिशाल बन रहे हैं जो पढ़ाई में टापर नहीं लेकिन अपने कला के दम पर देश-विदेश में पहचान बनाना चाहते हैं या बना रहे हैं। बचपन में शिवा पढ़ाई में ठीक-ठाक थे, लेकिन कलाकारी में शुरू से उत्कृष्ट रहे। मिट्टी से मूर्ति, चित्रकारी के बाद उन्होंने रंगोली बनाना शुरू किया। शिवा ने बताया कि अब तक मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात के साथ देश के अलग अलग हिस्सों में रंगोली बना रहे हैं। वे कार्यशाला के माध्यम से देश और विदेश के लाेगों को रंगोली कला का प्रशिक्षण दे रहे हैं।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़