रायपुर। इंटरनेट मीडिया पर एक मारपीट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन महिलाएं एक नाबालिग लड़की को पकड़कर जमकर पीट रही हैं। यह वीडियो छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के भाठागांव बस स्‍टैंड का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि डोसे के पैसे को लेकर दुकान और नाबालिग लड़की के बीच विवाद के बाद मारपीट की गई।

दरअसल, यह मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार 16 साल की नाबालिग ने बस स्टैंड के सामने एक नाश्ता सेंटर में डोसा खाया। जब दुकानदार ने उससे पैसे मांगे, तो लड़की ने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया। इससे दुकानदार और नाबालिग के बीच विवाद होने लगा। नाबालिग लड़की ने दुकानदार के साथ गालीगलौज शुरू कर दी। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि नाश्ता सेंटर की तीन महिलाओं ने नाबालिग लड़की को पकड़कर उसे पीटने लगीं। महिलाओं ने नाबालिग को हाथ और मुक्के से जमकर पीटा।

इधर दुकानदार और नाबालिग के बीच मारपीट की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। जैसे-तैसे दोनों के बीच विवाद को शांत कराया। इसके बाद पुलिस दोनों को लेकर टिकरापारा थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि जो लड़की मारपीट कर रही है वह बिलासपुर के रहने वाली है। हालांकि बस स्टैंड के पास ही रहती है। साथ ही उसे पुलिस ने गांजे के साथ पकड़ा था। टिकरापारा थाना पुलिस ने उस पर कार्रवाई की है।

चार दिन पहले की घटना

पुलिस ने बताया कि घटना चार दिन पहले की है। आरोपित नाबालिग लड़की को गांजे के साथ भी कुछ दिन पहले पकड़ा गया था। वह बिलासपुर की रहने वाली है। स्वजनों को बुलाकर समझाइश दी गई। वहीं मारपीट के मामले में भी उसके खिलाफ कार्रवाई की गई।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़