रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रायपुर की बेटी मीनाक्षी शुक्ला मुंबई में रहकर अपनी आवाज का जादू बिखेर रही है। मुंबई में रहते हुए उसने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए छत्तीसगढ़ी एलबम 'ए संगी वो' में अपनी आवाज दी है।
रायपुर के सुंदर नगर की मीनाक्षी शुक्ला बचपन से गायिकी पेशन को फालो करती हैं। स्कूल-कॉलेज में उन्होंने विभिन्ना कार्यक्रमों में अपनी छाप छोड़ी है। उनका एक मीनाक्षी नाम से यू-ट्यूब चैनल भी है। हाल ही में उन्हें एक छत्तीसगढ़ी एलबम का ऑफर मिला, मगर लॉकडाउन के चलते वो रिकार्डिंग के लिए छत्तीसगढ़ नहीं पहुंच पाईं तो गाने की रिकार्डिंग उन्होंने मुंबई में ही रहकर किया। एलबम का नाम है 'ए संगी वो' जो सुंदरानी चैनल पर रिलीज हो चुकी है। गाने के कंपोजर अनुराग मिश्रा है। एलबम को मीनाक्षी शुक्ला और धमतरी के अनुराग मिश्रा ने सजाया है। एक्टिंग श्याम शेखर चंद्राकर कुरुद और शालिनी विश्वकर्मा ने किया है। शूटिंग भी लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए धमतरी की सुंदर वादियों में की गई। मीनाक्षी छत्तीसगढ़ आइडल और आकाशवाणी के कुछ कार्यक्रमों में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं।
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे