रायपुर। Refrigerator: मार्च का आधा महीना बीत गया है और गर्मी बढ़ने लगी है। ऐसे में अगर आप फ्रिज खरीदने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी नई टेक्नोलाजी वाले फ्रिज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको कई नई सुविधाएं देंगे। जी हां, इलेक्ट्रानिक्स कंपनियों ने बाजार में सेंसर लगा ऐसा फ्रिज उतारा है, जिसे टच करते ही उसका दरवाजा खुल जाता है। इतना ही नहीं, इसमें रखा भोजन जब बासी हो जाएगा, तो रेड लाइट के जरिए अलर्ट देगा। यह बिजली की बचत भी करेगा।

मनोरंजन का भी रखा गया है पूरा ध्यान

दरअसल, सैमसंग समेत कई अन्य इलेक्ट्रानिक्स कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सेंसर लगा ऐसा फ्रिज लाया है, जिसके दरवाजे में टैब लगा रहता है। पूरा फ्रिज वाइ फाइ इनबिल्ट दिए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए फ्रिज में बेस्फोक ग्लास फिनिश, आइओटी सक्षम फैमिली हब 7.0 अनलिमिटेड इंटरटेनमेंट और कनेक्टेड लिविंग एक्सपीरियंस भी दिया जा रहा है। सभी फ्रिज कस्टमाइज स्टोरेज, ग्लैमरस एक्सटीरियर, कनेक्टेड लिविंग के माध्यम से मनोरंजन और एनर्जी एफिसियंसी भी देता है। इस प्रकार से नई टेक्नोलाजी वाले फ्रिज की कीमत 1.25 लाख से लेकर 1.80 लाख तक है। कुछ कंपनियों द्वारा इस पर आकर्षक फाइनेंस स्कीम भी दी जा रही है।

फ्लोरल डिजाइन की डिमांड

इन दिनों इलेक्ट्रानिक्स बाजार में फ्लोरल डिजाइन वाले फ्रिज की जबरदस्त मांग है। सिंगल डोर होने के बाद भी अपने आकर्षक लुक के कारण ये काफी पसंद किए जा रहे हैं। डबल डोर वाले फ्रिज में ग्लास फिनिश कुछ इस तरह दिए जा रहे हैं कि उपभोक्ता उसमें अपनी पसंद के अनुसार रंगों का चयन कर सकता है।

10 प्रतिशत हुए महंगे

फ्रिज की कीमतों में इस वर्ष 10 प्रतिशत तक की तेजी आ गई है। कारोबारी मंशा मेघानी ने बताया कि पिछले वर्ष जो फ्रिज आप 25 हजार में खरीद रहे थे, उसकी कीमत अभी 27,500 रुपये हो गई है। इसी प्रकार अपनी कीमतों के अनुसार दूसरी फ्रिज के दाम में भी 10 प्रतिशत तक की तेजी आ गई है।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News