रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अन्य स्थानों पर डिवाइडर की गलत कटिंग से सड़क हादसे होते हैं। इसकी मुख्य वजह मरीन ड्राइव से लेकर रायपुर में मैग्नेटो माल तक डिवाइडर के बीच में बनाई गई कटिंग है, जहां से वाहन चालक क्रास करते हैं। दिन में क्रास करने से अक्सर जाम लग जाती है और रात में इस तरह वाहनों को मोड़ने पर हादसे के शिकार होते हैं। वहीं सर्विस रोड का भी यही हाल है। एक दिन पहले हुए हादसे में मुख्य बात सामने आई। तेज रफ्तार कार चालक ने दो स्कूटी सवार युवतियों को और एक बाइक चालक को टक्कर मार दिया। हादसे में कार भी डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में जिसमें पांच लोग घायल हो गए और एक युवती की मौत हो गई।
हादसा तब हुआ, जब युवतियां सर्विस रोड से मुख्य सड़क के लिए गाड़ी मोड़ रही थीं। इसी दौरान हादसा हुआ। उल्लेखनीय है कि शनिवार-रविवार को देर रात हुए हादसे के बाद नईदुनिया की टीम घटना-स्थल पर पहुंची और वहां हुए हादसे की वजह को देखा, जहां कई खामियां नजर आईं, जिन्हें फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया।
ये खामियां दिखीं
- तेलीबांधा चौक से वीआइपी चौक तक काफी तेज रफ्तार में वाहन निकलते हैं
- पेट्रोल पंप की तरफ से वाहन चालक रांग राइड से आते हैैं
- तेज रफ्तार की वजह से डिवाइडर से क्रास करने वाले वाहन नहीं दिखते
- बस संचालकोें ने वहीं अवैध बस स्टैैंड बना लिया है
यातायात पुलिस ने घटना स्थल का किया निरीक्षण

यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि हादसे के बाद टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद हादसे की वजह जानी। वहीं अब उसके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी।
Posted By: Ravindra Thengdi
- Font Size
- Close
- # Road accidents
- # happening
- # wrong
- # cutting
- # divider
- # Raipur
- # Road Divider
- # Accident News
- # Raipur News
- # Hindi News
- # News In Hindi
- # Today News
- # Latest News
- # समाचार
- # रायपुर