रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छग डड़सेना कलार सिन्हा समाज पश्चिम परिक्षेत्र गुढ़ियारी के नेतृत्व में सहस्त्रबाहु जयंती मनाई गई। तुलसीनगर मुर्रा भट्ठी में आयोजित कार्यक्रम में विवाह योग्य युवक-युवतियों ने जीवनसाथी चुनने के लिए परिचय दिया और भावी जीवनसाथी में होने वाली खूबियों पर अपनी राय रखी। समाज के प्रवक्ता राम प्रसाद जायसवाल ने बताया कि सहस्त्रबाहु जयंती एवं परिचय सम्मेलन से पूर्व रामनगर कर्मा चौक से कलश यात्रा निकाली गई। गुढ़ियारी इलाके से होकर यात्रा तुलसी नगर मुर्रा भट्ठी पहुंची।

भगवान सहस्त्रबाहु की पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद परिचय सम्मेलन में 150 से अधिक युवाओं ने परिचय दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि समाज को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। समाज एकजुट होगा तभी आगे बढ़ेगा। समाज की तरक्की से राज्य और देश की प्रगति होती है। सम्मेलन में मंडलेश्वर डा. पीएल जायसवाल, संरक्षक सुनील सिन्हा, सचिव भुवन सिन्हा, सलाहकार ओमप्रकाश सिन्हा, महिला मंच की अनुसुईया सिन्हा, अमरकांत पूर्व कोषाध्यक्ष विकास सिन्हा, मंडलेश्वर डकनिया, मन्नाा सिन्हा समेत काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

आज मुश्किल है, कल थोड़ा बेहतर होगा

लायंस क्लब रायपुर शिखर ने बालिकाओं के विकास के लिए व्यक्तित्व विकास की कार्यशाला लक्ष्मी नारायण कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला काली बाड़ी में आयोजित की। एमजेएफ लायन मधु यादव ने कहा कि सुबह काल उठने से रात को सोने तक छोटे-छोटे मूल मंत्रों को अपनाकर विद्यार्थी अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। आज मुश्किल है, कल थोड़ा बेहतर होगा। बस उम्मीद मत छोड़ना भविष्य जरूर बेहतरीन होगा। मेहनत सीढ़ियों की तरह और भाग्य लिफ्ट की तरह होता है।

सकारात्मक सोच और विभिन्ना गतिविधियों के साथ कार्यशाला में बालिकाओं ने स्वयं को बदलने का निर्णय लिया। दसवीं बोर्ड में बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरोज पांडेय, चंद्रकांता ओसवाल, लक्ष्मी बुरड, जोन चेयर पर्सन रेनू गुप्ता, आशा बारेवार, राधा वर्मा, रेनूका प्रसाद, जया सूर माला पाल समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे। वहीं प्राचार्य मनीष गहोई, शोभा खंडेलवाल, प्रेमलता तिवारी, सिंधु लता दुबे ने कार्यक्रम की सराहना की।

Posted By: Ravindra Thengdi

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़