रायपुर (राज्य ब्यूरो)। आनलाइन पारदर्शी स्थानांतरण कराने की नीति के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने अब शिक्षकों से स्थानांतरण के लिए आफलाइन आवेदन मंगाया है। विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि शिक्षकों से जिला और राज्य स्तर पर स्थानांतरण के लिए आफलाइन आवेदन लिया जाए। हालांकि स्थानांतरण आदेश आनलाइन ही जारी किया जाएगा।

इसके पहले विभाग ने शिक्षकों के आफलाइन आवेदन पर रोक लगा दी थी और सीजीस्कूल डाट इन वेबपोर्टल के जरिए स्थानांतरण के लिए आनलाइन आवेदन मंगाए गए थे। इस पोर्टल पर प्रदेश के 19 हजार शिक्षकों ने आवेदन कर रखा है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जिन्होंने आनलाइन आवेदन कर रखा है, उनके आवेदनों को निरस्त नहीं किया जाएगा। जिलों और राज्य स्तर पर आवेदन भेज दिए जाएंगे लेकिन आनलाइन में हजारों आवेदनों को अधिकारियों ने अस्वीकार भी कर दिया है। ऐसे में अब शिक्षकों को फिर से नए सिरे से आफलाइन आवेदन करना पड़ेगा। बता दें कि जिला स्तर पर 10 सितंबर तक व प्रदेश स्तर पर 30 सितंबर तक सभी स्‍थानांतरण पूरे कर लिए जाएंगे।

दो वर्ष बाद हटा है स्थानांतरण से प्रतिबंध

कोरोना व अन्य कारणों से दो वर्ष से शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं हुआ है। इससे गंभीर बीमारी वाले शिक्षक, पति-पत्नी प्रकरण, आपसी स्थानांतरण, दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ता, वृद्ध माता-पिता के प्रकरण वाले शिक्षक परेशान हैं। कई शिक्षकों ने अपने आवेदन में लिखा है कि वे अपने माता-पिता की सेवा नहीं कर पा रहे हैं। वे अंतिम पड़ाव पर हैं।

विवाद के बाद अपनाई थी आनलाइन नीति

स्थानांतरण को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे शिक्षा विभाग के अफसरों ने इस प्रक्रिया को पारदर्शी करने का दावा किया था। इसके लिए समस्त स्थानांतरण एनआइसी की ओर से बनाई गई वेबसाइट के माध्यम से करने के लिए विकल्प भी दिया गया था। फरवरी 2022 से ही इस वेबपोर्टल को खोल दिया गया था। जरूरतमंद शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए साइबर कैफों के माध्यम से आवेदन किया था। ज्यादातर जिला शिक्षा अधिकारियों ने आनलाइन स्थानांतरण के लिए अनुशंसा भी कर दी थी। अब फिर नए सिरे से शिक्षकों को अफसरों के आगे-पीछे दौड़ लगानी पड़ेगी।

छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा के सचिव डा. एस. भारतीदासन ने कहा, जिन्होंने आनलाइन स्थानांतरण के लिए आवेदन कर रखा है, उनको दोबारा करने की जरूरत नहीं है। नए आवेदन आफलाइन लिए जाएंगे। आनलाइन आवेदनों को जिला और राज्य स्तर पर भेज दिया जाएगा।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़