रायपुर। Crime News: शहर के एमजी रोड की एक ग्लास और फोटो फ्रेमिंग दुकान का ताला तोड़कर सौ साल पुराने 15 नग चांदी और तांबे के सिक्के चोरी होने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मौदहापारा पुलिस थाना प्रभारी यदुमणि सिदार ने बताया कि समता कॉलोनी निवासी सत्यनारायण सिंह ठाकुर की एमजी रोड दादाबाड़ी जैन मंदिर के गेट के सामने ग्लास एवं फोटो फ्रेमिंग की दुकान है।
दुकान में उनके बेटे नीरज सिंह के साथ तीन कर्मचारी काम करते हैं। 23 जनवरी की रात लगभग नौ बजे दुकान का शटर बंदकर पीछे का दरवाजा एवं सामने शटर में ताला लगाकर सभी लोग अपने अपने घर चले गए थे। 25 जनवरी की सुबह 11.30 बजे दुकान आए और सामने के शटर का ताला खोलकर अंदर गए, तो देखा कि गली से लगे दुकान के पीछे के दरवाजा के ताले को चोर ने तोड़ दिया है।
इस रास्ते से अंदर घुसे चोर ने दराज में रखी कुछ नगदी तथा सौ साल पुराने चांदी और तांबे के 15 नग सिक्के चुरा लिए थे। इन सिक्कों को ग्राहक गोयल मेडिकल के मालिक ने फ्रेम लगाने के लिये दिया था। शिकायत पर पुलिस चोरी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिक्कों की कीमत लाखों रुपये में है। ग्राहक वरुण गोयल ने सिक्कों को फ्रेम करवाने के लिए दिया था। मगर, निश्चित समय पर सिक्कों की डिलीवरी दुकानदार ने नहीं दी और दूसरे दिन दुकान में चोरी की घटना हो गई। ग्राहक ने चोरी की घटना को संदेहास्पद बताया है।
Posted By: Shashank.bajpai
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #thieft in a shop
- #hundred years old coins
- #glass and photo framing shop
- #raipur news
- #raipur news in hindi
- #chhattisgarh news
- #crime news
- #police case