रायपुर। सोने-चांदी के जेवर, दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन चोरी करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। राज चंदेलिया, राहुल चंदेलिया और रितिक गायकवाड़ को पकड़ा गया है।
पुरानी बस्ती पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रांतर्गत भाठागांव स्थित बाजार चौक के पास दोपहिया वाहन सवार तीन व्यक्ति अपने पास सोने-चांदी के जेवरात एवं मोबाइल फोन रखे हैं। बिक्री करने की फिराक में है।
उक्त स्थान पर जाकर मुखबिर द्वारा बताए दोपहिया वाहन और व्यक्तियों को चिह्नांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम राज चंदेलिया, राहुल चंदेलिया एवं रितिक गायकवाड़ निवासी महाराष्ट्र का होना बताया।
सोने-चांदी के जेवरात एवं मोबाइल फोन सहित वाहन के संबंध में पूछताछ करने और दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत न करते हुए टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था। जिस पर कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों के द्वारा उक्त मशरूका को पुरानी बस्ती क्षेत्र सहित अन्य स्थानों और सूने मकानों से चोरी करना बताया गया।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close