रायपुर। Raipur Cyber Crime News: राजधानी रायपुर पुलिस ने तीन ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो युवतियों और महिलाओं से गिफ्ट भेजने के बहाने लाखों रुपए की ठगी को अंजाम देते थे। अगर आपकी दोस्ती इंटरनेट मीडिया के माध्यम से किसी शख्स से हुई है और वह आपको महंगे गिफ्ट भेजने की बात कह रहा है तो सावधान हो जाएं। ऐसा न हो कि इस गिफ्ट के लालच में आप बहुत बड़ी मुसीबत में फंस जाएं।
रायपुर की महिला डाक्टर को बनाया शिकार
राजधानी रायपुर के पंडरी थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां साइबर अपराधियों के एक गिरोह ने रायपुर की एक महिला डाक्टर को अपना शिकार बनाया। पहले साइबर ठग ने महिला डाक्टर से इंटरनेट मीडिया पर दोस्ती की और मेलजोल बढ़ाया।
फिर महंगे गिफ्ट भेजने के बहाने अपने जाल में फंसाया फिर कस्टम अधिकारियों द्वारा गिफ्ट पकड़े जाने की बात कहकर महिला डाक्टर से 12 लाख रुपये क्लीयरेंस के नाम पर ठग लिए। पकड़े गए तीनों आरोपित नाइजीरियन गिरोह के सदस्य है।
पुलिस तीनों साइबर ठगों को दिल्ली से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर रायपुर लेकर आई है। फिलहाल पुलिस इन आरोपितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस देर शाम तक पूरे मामले का राजफाश कर सकती है।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- # Raipur Crime News
- # Raipur News
- # Crime News in Raipur
- # Nigerian Gang Cyber Criminals
- # Cyber Crime
- # Raipur Cyber Crime News