रायपुर। Timber Factory Fire: राजधानी रायपुर स्थित खमतराई थाना क्षेत्र में तड़के सुबह एक टिम्बर फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि दमकल की दो गाड़ियों को काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी। घंटों प्रयास के बाद दमकल कर्मियों को सफलता मिली।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खमतराई चर्च के पास स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग भड़क गई। धुंआ उठता देख आसपास के लोगों ने इस घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में सफलता प्राप्त की।
आग की लपटें इतती भीषण थी कि फायर बिग्रेड के आने तक आग ने विकराल रुप ले लिया था। इससे आसपास के दुकानदार,रहवासी दहशत में आ गए। दमकल की टीम ने करीब एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चला है। आग लगने से लाखों के नुकसान होने की जानकारी संचालक ने दी है।
Posted By: Azmat Ali
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Fire in Raipur
- #fire in Timber factory
- #fire in Raipur
- #Raipur fire brigade extinguished the fire
- #chhattisgarh news in hindi
- #raipur news
- #chhattisgarh news