रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इस खबर के माध्यम से हम आपको 30 जून को आयोजित होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों से अवगत करा रहे हैं। विश्व जागृति मिशन रायपुर मंडल के नेतृत्व में कुम्हारी स्थित परसदा गांव के ब्रह्मलोक आश्रम में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर में संत सुधांशु महाराज सत्संग, प्रवचन से भक्तिभाव जगाएंगे।

रायपुर और दुर्ग की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं को आश्रम तक पहुंचने के लिए रोड संकेतक लगाए गए हैं। 30 जून को गुरु दर्शन, पादुका पूजन, गुरु दीक्षा एवं आशीर्वचन का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही गुप्त नवरात्र का शुभारंभ सुबह छह बजे घट स्थापना के साथ महामाया मंदिर, कंकाली मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर में किया जाएगा।

अन्य प्रमुख कार्यक्रम

गुप्त नवरात्र घट स्थापना - महामाया मंदिर, कंकाली मंदिर, दंतेश्वरी मंदिर - सुबह - छह बजे ब्राह्मणपारा स्थित कंकाली मंदिर में शांति जुड़वास पूजा - सुबह - नौ बजे

भगवान जगन्नााथ नैनोत्सव- पुरानी बस्ती एवं सदरबाजार स्थित जगन्नााथ मंदिर में भगवान के स्वस्थ होने पर नैनोत्सव मनाएंगे - सुबह - नौ बजे

मोर महापौर मोर द्वार - कोटा हाउसिंग बोर्ड कालोनी के गार्डन में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक और जोन एक के ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 के शारदा सामुदायिक भवन शिवानंदनगर में दोपहर 2.30 बजे से संध्या 5.30 बजे तक मोर महापौर मोर द्वार शिविर लगाया जाएगा।

संत सुधांशु महाराज पादुका पूजन, दीक्षा - विश्व जागृति मिशन के नेतृत्व में संत सुधांशु महाराज देंगे दीक्षा मंत्र - कुम्हारी स्थित ब्रह्मलोक आश्रम में - शाम - चार बजे

आक्रोश रैली - राजस्थान उदयपुर के हिंदू कन्हैयालाल के सम्मान में सर्व हिंदू समाज मैदान में 30 जून को शाम चार बजे तेलीबांधा तालाब से भगत सिंह चौक शंकर नगर तक आक्रोश रैली

बकरीद चांद की तस्दीक - बैजनाथपारा स्थित मदरसा में बकरीद मनाने चांद की तस्दीक करने जुटेंगे मौलाना -

Posted By: Pramod Sahu

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़