रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ कोटे की एमबीबीएस व बीडीएस की सीटों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया में आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी है। बता दें कि प्रदेश में एमबीबीएस की 1320 और बीडीएस की 600 सीटें हैं। इसमें 15 फीसद आल इंडिया कोटे के छात्रों को दाखिला मिलेगा। जबकि 85 फीसद सीटें स्टेट कोटे के लिए आरक्षित है।
आनलाइन पंजीयन के लिए www.cgdme.co.in वेबसाइट पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। वहीं संबंधित आवेदन के दौरान समस्याएं आने पर 7898041982 पर काल कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार आल इंडिया कोटे के लिए पहले चरण में सीट आवंटन की अंतिम तिथि 28 जनवरी व 30 तक दाखिले होंगे।
इसी तरह दूसरे चरण में पंजीयन प्रक्रिया नौ से 14 फरवरी, सीट आवंटन 17 से 18 फरवरी व 20 फरवरी तक दाखिले की प्रक्रिया होगी। इसी तरह आल इंडिया कोटे के तीसरे चरण में पंजीयन प्रक्रिया दो मार्च से सात मार्च तक, सीट आवंटन 10 से 11 मार्च और 13 मार्च तक दाखिले होंगे।
राज्य में शासकीय मेडिकल कालेजों व एमबीबीएस की सीटें
- कालेज - सीटें
- रायपुर - 180
- बिलासपुर - - 180
- अंबिकापुर - - 100
- जगदलपुर - 125
- राजनांदगांव - 125
- रायगढ़ - 60
- कांकेर - 100
निजी मेडिकल कालेजों व एमबीबीएस की सीटें
कालेज - सीटें
रिम्स रायपुर - 150
श्रीशंकराचार्च मेडिकल कालेज - 150
श्रीबालाजी इंटिट्यूट आफ मेडिकल साइंस रायपुर - 150
छत्तीसगढ़ में बीडीएस की कुल 600 सीटें
छत्तीसगढ़ में बीडीएस की सीटें राज्य में बीडीएस की कुल 600 सीटें हैं। इसमें 100 शासकीय और 500 प्राइवेट डेंटल कालेजों में सीटें हैं। शासकीय रायपुर डेंटल कालेज में 100, बिलासपुर के दो प्राइवेट डेंटल कालेजों समेत, रूंगटा डेंटल कालेज, मैत्री डेंटल कालेज व छत्तीसगढ़ डेंटल कालेज में 100-100 सीटें हैं।
Posted By: Kadir Khan
- # Chhattisgarh News
- # Raipur News
- # Chhattisgarh
- # Raipur
- # News
- # Hindi News
- # News In Hindi
- # Today News
- # Latest News
- # Chief Minister
- # समाचार
- # रायपुर समाचार
- # छत्तीसगढ़ समाचार
- # Today is the last date
- # online application
- # medical seats
- # medical seats in Chhattisgarh
- # मेडिकल सीट
- # आनलाइन आवेदन