रायपुर। राजधानी के जेल रोड स्थित होटल सेलीब्रेशन में अलग ही माहौल था। मौका था आम युवतियों के लिए आयोजित नेशनल ब्राइडल काम्पीटिशन व छत्तीसगढ़ रत्न सम्मान बिजनेस अवार्ड के साथ ही ट्रांसजेंडरों के लिए आयोजित फैशन शो का। लाकडाउन के बाद रायपुर में ट्रांसजेंडरों के लिए यह पहली स्पर्धा थी। इस फैशन शो में प्रदेश भर से आए लगभग 25 ट्रांसजेंडरों ने हिस्सा लिया।

रैंप पर उन्होंने आकर्षक वेशभूषा और अदाओं के साथ कैटवाक किया, उसमें कहीं से भी वे किसी प्रोफेशनल माडल से कम नहीं लग रही थीं। इनमें पिहू निर्मलकर प्रथम, माही कोहिनूर द्वितीय और सिमरन नागे तृतीय रहीं। आयोजकों ने बताया कि इसके पहले रायपुर, कोरबा और बिलासपुर में ट्रांसजेंडरों का आडिशन लिया गया। इसमें चयनित ट्रांसजेंडर इसमें शामिल हुए।

इस प्रतियोगिता के जरिए उन्होंने एक बार साबित किया कि ईश्वर ने भले ही उन्हें आम लोगों से थोड़ा अलग बनाया है, लेकिन प्रतिभा में वे किसी से कम नहीं हैं। क्षेत्र कोई भी हो, वे अपना परचम लहराने में कमतर साबित नहीं होंगी। कार्यक्रम में महापौर एजाज ढेबर, बालीवुड अभिनेत्री आयशा जुल्का, जोया अफरोज के साथ ही नई उड़ान फाउंडेशन की चेयरपर्सन उषा शर्मा और पंकज कुमार उपस्थित थे।

Posted By:

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close