रायपुर। Raipur News: राजधानी रायपुर के गोंदवारा शीतला तालाब में कार गिरने से कार सवार दो युवकों के मौत गई है। घटना शनिवार-रविवार आधी रात करीब 3 बजे की बतायी जा रही है। खबरों के अनुसार तालाब किनारे खड़े होकर शराब पीने के बाद कार सवार युवक ने गाड़ी स्टार्ट कर दी। इससे कार अनियंत्रित होकर तालाब में जाकर गिरी। जिससे कार में सवार गोंदवारा निवासी भूषण धुर्व और प्रवीण सिंह की मौत हो गई। घटना खमतराई थाना इलाके की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ड्राइवर सीट पर युवक बैठा हुआ था। उसे गाड़ी चलानी नहीं आती थी। ड्राइवर बाहर फोन में बात कर रहा था इसी दौरान अचानक से उसने गाड़ी चालू कर दी और गाड़ी सीधे तालाब में जा घुसी इसके बाद ड्राइवर ने पुलिस को सूचना दी।

दो व्यक्ति कार में है जो तालाब में डूब गए हैं। तत्काल स्‍थानीय थाना की पुलिस को सूचना दिया गया। इसके बाद क्रेन वाले को फोन कर बुलाया गया। तालाब से कार को बाहर निकाला गया जिसमें सवार दो युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई। दोनों युवकों के शव को मेकाहारा मरचूरी भेजा गया है, ज‍बकि कार को थाना लाया गया है।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
  • Font Size
  • Close