रायपुर। Raipur News: विशाखापट्टनम जाने वाले हवाई यात्रियों को दुखी करने वाली खबर है। 13 फरवरी से रायपुर से विशाखापट्टनम जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान बंद होगी। विमानन सूत्रों के अनुसार इस फ्लाइट के लिए 12 फरवरी तक ही बुकिंग हो रही है।
बताया जा रहा है कि विशाखापट्टनम हवाई पट्टी में कुछ कार्य होने को है, जिसके चलते उड़ान बंद की जा रही है। रायपुर से विशाखापट्टनम जाने के लिए यह एकमात्र उड़ान है। वहीं दूसरी ओर रायपुर से चेन्नाई के लिए केवल एक उड़ान है, जबकि हवाई यात्रियों की मांग काफी ज्यादा है। इसे देखते हुए विमानन कंपनी द्वारा भी मनमानी बरती जा रही है।
चेन्नई के लिए भी एक फ्लाइट होने से बढ़ी परेशानी
रायपुर से चेन्नई का किराया इन दिनों 12 हजार रुपये के पार जा चुका है, जबकि सामान्य रूप से रायपुर से चेन्नाई का किराया सात हजार रुपये रहता है। ट्रैवल्स कारोबारी कीर्ति व्यास ने बताया कि विशाखापट्टनम उड़ान की बुकिंग 12 फरवरी से बंद हो रही है। इसके बाद से इसकी बुकिंग नहीं हो रही है।
दिल्ली-मुंबई का किराया हुआ सामान्य
नए साल के पहले सप्ताह और दिसंबर 2022 के आखिरी दिनों में काफी ज्यादा रहे दिल्ली-मुंबई का हवाई किराया अब सामान्य होने लगा है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि अब रायपुर से दिल्ली का किराया छह हजार से आठ हजार रुपये में उपलब्ध है। हालांकि उड़ानें अभी भी फुल जा रही है।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close