रायपुर। Weather Update Chhattisgarh: प्रदेश में अब दक्षिण-पूर्व से गर्म हवाएं आनी शुरू हो गई है। इसके प्रभाव से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बुधवार 20 जनवरी तक मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा। इसके बाद एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने के आसार है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि इसके चलते मौसम शुष्क रहने की संभावना है और आकाश भी साफ रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार इस प्रकार से न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी तो ठंड में कमी आएगी, इसके चलते ही राजधानी रायपुर में बीते दो दिनों में ठंड में थोड़ी कमी आई है। सोमवार को प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि अब न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। दक्षिण पूर्व से आने वाली हवाओं के कारण ऐसा हो रहा है। बुधवार तक मौसम का रुख ऐसा ही रहेगा।
गर्म कपड़ों की बिक्री में आई कमी
पिछले साल की अपेक्षा ठंड में कमी आने से इस साल गर्म कपड़ों की बिक्री में कमी आई है। कारोबारियों का कहना है कि 30 फीसद से अधिक की कमी दर्ज की गई है। कारोबारियों द्वारा कारोबार बढ़ाने आकर्षक आफरों की बौछार की जा रही है।
ऐसा रहा न्यूनतम तापमान
रायपुर 15.0 डिग्री सेल्सियस
बिलासपुर 12.2 डिग्री सेल्सियस
जगदलपुर 11.0 डिग्री सेल्सियस
पेंड्रा 10.2 डिग्री सेल्सियस
अंबिकापुर 08.5 डिग्री सेल्सियस
दुर्ग 11.0 डिग्री सेल्सियस
Posted By: kunal.mishra
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #Weather Update Chhattisgarh
- #Raipur News
- #Raipur News in Hindi
- #Raipur Latest News
- #Raipur Headlines
- #Chhattishgarh News