रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज आने वाले दो दिनों में बदलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। तापमान में गिरावट आने से गर्मी से थोड़ी राहत के आसार है।
तापमान कम लेकिन उमस में बढ़ोतरी
मंगलवार को भी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट रही, लेकिन उमस में बढ़ोतरी रही। मंगलवार को प्रदेश में एडब्ल्यूएस महासमुंद और राजनांदगांव में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
उत्तर पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं के चलते सुबह से तपिश बढ़ने लगी है, जो दोपहर होते-होते तो और ज्यादा बढ़ जाती है। मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस प्रकार अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रहा।
आज भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में अंधड़ चलने व हल्की वर्षा के आसार
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बुधवार को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही अंधड़ चलने व हल्की वर्षा के आसार है। गर्मी में लगातार बढ़ोतरी होने से ठंडे पेय पदार्थों व आइसक्रीम की बिक्री भी काफी ज्यादा बढ़ गई है। कारोबारियों का कहना है कि पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष इनका कारोबार काफी ज्यादा रहेगा। मालूम हो कि इस वर्ष मानसून अपने निर्धारित समय से चार दिन विलंब से आने वाला है।
यह रहा तापमान
रायपुर 41.4 25.8
बिलासपुर 41.8 26.5
जगदलपुर 35.6 21.5
अंबिकापुर 40.5 25.0
पेंड्रा रोड 40.6 23.0
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- # Weather Change in Chhattisgarh
- # CG Weather Update
- # CG Weather Forecast
- # CG Weather News
- # Chhattisgarh Weather Update