रायपुर। Raipur Special Story हम सभी ने अपने बचपन में कभी न कभी बुलबुले जरूर उड़ाए होंगे। लेकिन सिर्फ मनोरंजन के तौर पर। लेकिन शहर के यश कुकरेजा मनोरंजन की इस गतिविधि को अपनी पहचान और रोजगार का जरिया बना लिया। यश बबल बनाकर उसे अलग-अलग आकार देकर लोगों के सामने प्रस्तुत करते हैं। इसके साथ वे लोगो को भी बबल के अंदर बंद कर देता है। इससे वे ना सिर्फ लोगों का मनोरंजन करते है बल्कि अच्छी कमाई भी कर लेते है।
शादी में मिली प्रेरणा इंटरनेट से सीखा :
यश कुकरेजा ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले पहले उन्होंने एक शादी समारोह के दौरान बबल मेकिंग देखा। बबल मेकिंग काे देख वो काफी प्रभावित हुए। इसके बाद उन्होंने इवेंट प्लानर से बबल आर्टिस्ट के बारे में पूरी जानकारी ली। करीब तीन महीने इंटरनेट से बबल बनाना सीखा और इसके बाद वो खुद अनुभवी की तरह बबल बनाने लगे।
एक शो का लेते है दस हजार :
यश ने बताया कि उन्होंने अपना पहला शो धमतरी में शादी कार्यक्रम में किया था। जब घर पर आकर अपने परिवार वालो को शाे का विडियों दिखाया तो वे काफी खुश हुए। आईआईटी मुंबई और आईआईटी खड़गपुर के साथ यश अब तक देशभर के विभिन्न हिस्सों में अपने कलाकारी को प्रस्तुत कर चुके हैं। यश ने बताया कि वे एक शो का 10 हजार रुपये चार्ज लेते हैं। यश बीए अंतिम वर्ष के छात्र है। बबल आर्टिस्ट के साथ वे बिजनेस संभाल रहे हैं। वे कहते है कि उन्हें बबल बनाकर दूसरों के चेहरे पर खुशी देखना अच्छा लगता है। शुरू से ही घर का सपोर्ट रहा है।
Posted By: Vinita Sinha
- # Yash Kukreja
- # bubble Making
- # Event Planner
- # Bubble Artist
- # entertainment
- # Success story
- # Raipur News
- # Raipur Special story