Ye Footpath Hamara Hai: सतीश पांडेय/रायपुर। शहर के मुख्य सड़कों में से एक कटोरा तालाब और उससे जुड़ी अन्य सड़कों और फुटपाथ पर कब्जे के कारण लोगों का चलना मुश्किल हो गया है। दुकानों के बाहर सड़क पर सामान रखे होने से आए दिन हादसे होते रहते है।

कटोरा तालाब मार्ग पर गुमटी, ठेला, खोमचे लगे होने के साथ ही दोपहिया ,चार पहिया वाहनों का हमेशा कब्जा रहता है। यदि वाहन चालक संभलकर वाहन नहीं चलाए तो कभी भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। इस मार्ग से जुड़ी राजेंद्रनगर रिंग रोड भी कब्जे के चपेट में आ गया है। सिग्नल और भारी वाहनों के दबाव से बचने के लिए रहवासी सर्विस रोड का इस्तेमाल करते हैं।

आलम यह है कि तेलीबांधा, पचपेड़ी नाका, संतोषी नगर सहित कई ओवरब्रिज के नीचे कब्जेदार बेफिक्र होकर गाड़ियों की मरम्मत करते हैं। पूरी सर्विस रोड गैराज का शक्ल ले चुकी है। कब्जों के चलते कई बार दोपहिया चालक खड़े वाहनों से टकराकर घायल तो हो ही रहे हैं, इसके साथ ही हर साल सर्विस रोड पर हादसे में हर साल 15 से 20 लोगों की मौत होती है। खासकर रात में अंधेरे में डूबी सर्विस रोड पर खड़े वाहन लोगों को दिखाई नहीं देते। इस पर लगातार नगर निगम, जिला प्रशासन और यातायात पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।

शहर की मुख्य बाजार समेत कटोरा तालाब की सड़कों पर लगातार कब्जा होने के कारण यह काफी सकरी हो गई है।यातायात को व्यस्थित करने के लिए नियमित रूप से सख्ती के साथ कार्रवाई करना ही एक मात्र विकल्प है। हालांकि कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने से जिम्मेदार अधिकारी इसलिए डरते हैं कि ऊपर से जनप्रतिनिधियों, नेताओं का फोन आ जाता है। जनसुविधा को ध्यान में रखकर नगर निगम और प्रशासन को मिलकर सड़क और फुटपाथ पर किए गए कब्जे को हटाने कार्रवाई करनी चाहिए। ताकि सुव्यवस्थित यातायात की सुविधा आम लोगों को मिल सके।

आटो रिक्शा, ई-रिक्शा मिनीडोर ने बढ़ाई परेशानी

शहर में आवश्यकता से अधिक आटो रिक्शा, ई-रिक्शा मिनीडोर का संचालन होने के कारण व्यस्ततम सड़कों पर यातायात का दबाब काफी बढ़ा है। संकरे मार्ग पर भी आटो चलने से जाम के हालात उत्पन्ना हो जाते हैं। इसे ध्यान में रखकर आटो रिक्शा,ई रिक्शा, मिनीडोर की संख्या को निर्धारित करने सिलिंग की कार्रवाई महसूस की जा रही है।

पार्किंग स्थलों का उन्नयन

शहर के सबसे व्यस्त मार्ग सदर बाजार, मालवीय रोड, एमजी रोड, स्टेशन रोड से केलकरपारा के साथ ही कटोरा तालाब से नेताजी चौक, पुरानी बस्ती-लाखेनगर चौक, अमरदीप टाकिज रोड से बांसटाल, गुरुनानक चौक से पुराना टिंबर मार्केट क्षेत्र, तेलघानी नाका क्षेत्र, शास्त्री बाजार-बैजनाथपारा आदि मार्गों पर हमेशा जाम के हालात उत्पन्ना होते हैं।

इस समस्या से निजात पाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पार्किंग स्थल चिन्हाकिंत किया है। इनमें इंडोर स्टेडियम(कंकालीपारा), गांधी मैदान, जवाहर मार्केट, जनकबाड़ा, गंज मैदान, कवर्धाबाड़ा के पास, हिंद स्पोर्टिंग मैदान, मोतीबाग के पास, स्वास्थ्य संचालनालय के पीछे पुराना आवासीय क्षेत्र शामिल हैं।

इन स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाया भी जा चुका है, लेकिन अभी भी कई स्थानों में पार्किंग स्थल न होने से लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा शहर के कई स्थानों पर रोड पर लगने वाले सब्जी बाजार का विस्थापन करने का प्रस्ताव भी फाइलों में गुम हो गया है।

जिम्मेदारों के विचार

रायपुर नगर निगम एमआइसी सदस्य नागभूषण राव का कहना है, राजधानी रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सबसे पहले सड़क,फुटपाथ पर कब्जा कर व्यापार करने वाले ठेले, गुमटी को हटाकर वेडिंग जोन में शिफ्ट करना होगा। हालांकि शहर में कई जगहों पर वेडिंग जोन बनाया गया है और छोटे व्यापारियों की शिफ्टिंग भी कर रहे है।सड़क-फुटपाथ पर कब्जा करने वाले चिल्हर.फुटकर वाले पर इसलिए नियमित कार्रवाई नहीं हो पाती है कि उन्हें नाराज नहीं करना चाहते है। लोगों को भी चाहिए की शहर को सुंदर बनाने में सहयोग करे।

डीएसपी ट्रैफिक गुरजीत सिंह ने कहा, सड़क और फुटपाथ पर कब्जा होने से लोगों को काफी दिक्कत होती है।इस पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए नगर निगम के अधिकारियों के साथ चर्चा की गई है।जल्द ही कब्जा हटाओं अभियान चलाया जायेगा।दुकानदारों से भी अपील है कि वे दुकानों के सामने सामान न रखे,इससे यातायात जाम होने से लोगों को परेशानी होती है।

नगर निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने कहा, सड़क, फुटपाथ पर कब्जे को हटाने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाने निगम अमले को निर्देशित किया गया है।दुकानदारों को अपना सामान भीतर ही रखकर व्यापार करने की समझाइश दी जायेगी,न मानने पर सामान जब्त किया जायेगा।

Posted By: Ashish Kumar Gupta

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़