रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड व आइआइटी बीएचयू के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित क्लीनटेक इनोवेशन चैलेंज-2022 के तहत 31 मई तक स्टार्टअप से आवेदन मंगाए जा रहे हैं। इसमें कोयला खदान क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आजीविका उपार्जन के अवसरों में वृद्धि के लिए कार्य करने के इच्छुक आवेदन कर सकते हैं। क्लीनटेक इनोवेशन चैलेंज उद्योगों में संस्थानों के संबंधों को सुदृढ़ करने, कोल फील्ड क्षेत्रों में नवाचार, अनुसंधानों को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित छत्तीसगढ़ बायोटेक प्रमोशन सोसायटी का चयन इन्क्यूबेश्न सेंटर के रूप में किया गया है। इच्छुक प्रतिभागी 31 मई, 2022 तक वेबसाइटइ पर आवेदन कर सकते हैं।
Posted By: Ashish Kumar Gupta
- Font Size
- Close