राजनांदगांव (नईदुनिया प्रतिनधि)। महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा लांघकर राजनांदगांव जिले में सड़क मार्ग से आने वाले यात्रियों की अब फिर बार्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इसके बाद ही यात्रियों को जिले की सीमा पर इंट्री मिलेगी। बार्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी, जिसको लेकर जिला प्रशासन की टीम तैयारियों में लग गई है। बागनदी व बोरतलाव में पंडाल लगाए जा रहे हैं। यहां थर्मल स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के जवान भी बार्डर पर तैनात रहेंगे। बताया गया कि दोनों ही राज्यों से बस व अन्य वाहनों से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। अगर किसी यात्री में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलेंगे तो उन्हें तत्काल कोविड केयर सेंटर भेजा जाएगा। इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग ने बार्डर पर तैयारी कर ली है। राजनांदगांव जिले में ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों व पड़ोसी राज्यों में भी कोरोना संक्रमण का कहर फिर से बढ़ने लगा है। संक्रमण के बढ़ने की आशंका को लेकर ही राज्य सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देशित किया है कि बार्डर पर यात्रियों की कोविड स्क्रीनिंग करें। इसके बाद से जिला प्रशासन की टीम व्यवस्था बनाने में जुट गई है।
ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की भी कोविड स्क्रीनिंग की जाएगी। स्टेशन में उतरने वाली सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग व ट्रेसिंग की व्यवस्था करने का आदेश शासन ने जारी किया है।
मंगलवार को 10 लोगों ने कोरोना को मात दी और इतने ही नए मरीज मिले। राहत की बात यह है कि पिछले करीब 20 दिनों से कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। शहर के एक कनिजी स्कूल लमें काोरेराोेना का हफ्तेभर से कहर चल रहा था। हालांकि मंगलवार को जो 10 नए मरीज मिले, उनमें से स्कूल का कोई नहीं है।
वर्जन
महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश दोनों राज्यों से होकर आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग बुधवार से की जाएगी। इसके अलावा डोंगरगढ़ एसडीएम को व्यवस्था बनाकर स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। स्वास्थ्य विभाग के अलावा पुलिस की टीम भी वहां मौजूद रहेगी। -टीके वर्मा, कलेक्टर
स्वस्थ होकर घर लौटे 10, इतने ही नए मरीज मिले
Posted By: Nai Dunia News Network
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
नईदुनिया ई-पेपर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
- #after thermal screening. Access will be given
- #chhattisgarh news
- #rajnandgaon news
- #rajnandgaon hindi news