राजनांदगांव। नेशनल हाइवे में शहर से लगे ग्राम इंदामरा के पास तेज रफ्तार एक अज्ञात मालवाहक ने साइकिल सवार मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में किरगी में रहने वाले परमेश्वर कुमार (17 वर्ष) की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद चारों को पेंड्री स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान परमेश्वर ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद किरगी और बरगा के ग्रामीण मेडिकल अस्पताल पहुंचे। यहां अज्ञात मालवाहक के चालक की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा भी किया। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद ग्रामीण शांत होकर शव
को गांव ले गए। इधर हादसे की खबर के बाद जिला पंचायत सदस्य महेंद्र यादव अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतक के स्वजनों मिलकर संवेदना व्यक्त की। वहीं अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलकर हाल-जाना जाना। लालबाग पुलिस मर्ग कायम कर अज्ञात मालवाहक की तलाश कर रही है।
घटना गुरुवार सुबह करीब नौ बजे की है। जब किरगी और बरगा के दिहाड़ी मजदूर काम-काज के लिए साइकिल से शहर आ रहे थे। तभी इंदामरा के पास नागपुर की दिशा से आ रही तेज रफ्तार मालवाहक ने साइकिल सवार मजदूरों को ठोकर मार दी। घटना के बाद आरोपित मालवाहक चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया। पुलिस को जब तक सूचना मिली गाड़ी दूर निकल चुकी थी। इसके बाद घायलों को संजीवनी 108 एंबुलेंस की मदद से मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान किरगी के परमेश्वर की मौत हो गई। वहीं तीन श्रमिक टोपेश्वर, बरगा के संजय व मोहित का इलाज अस्पताल में चल रहा है। तीनों घायलों श्रमिकों की हालत सामान्य बताया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी मजदूर रोज की तरह काम-काज के लिए शहर राजनांदगांव आ रहे थे। तभी मालवाहक ने चारों साइकिल सवार मजदूरों को ठोकर मारी। पुलिस घायलों का बयान लेने के बाद शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे से फूटेज की जांच की। लेकिन शाम तक पुलिस आरोपित मालवाहक चालक को गिरफ्तार कर नहीं पाया था।
मामले में सीएसपी गौरव राय ने कहा कि अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। घायल मजदूरों का इलाज चल रहा है। तीनों की हालत सामान्य है। अज्ञात वाहन के चालक को पुलिस जल्द ही
पकड़ लेगी।
Posted By: Nai Dunia News Network
- Font Size
- Close