राजनांदगांव। भगवान जगन्नााथ की रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को धूमधाम से निकाली जाती हैं। पारंपरिक भव्य रथ में भगवान जगन्नााथ अपने बड़े भाई बलभद्र जी एवम बहन सुभद्रा के साथ विराजमान होकर अपने मंदिर से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए अपने भक्तों को दर्शन देते है।
इस वर्ष एक जुलाई को नगर के गांधी चौक स्थित प्राचीन श्री जगन्नााथ मंदिर से भव्य रथयात्रा निकाली जाएगी। जिसकी व्यापक तैयारियां जोरों से चल रही है।जगन्नााथ मंदिर के प्रमुख एवम रथयात्रा आयोजन समिति के प्रमुख महेश शर्मा ने बताया कि संस्कारधानी नगरी में पिछले आठ दशक से भगवान जगन्नााथ जी की रथयात्रा धूमधाम से निकाली जा रही है। इस आयोजन को भव्यता प्रदान करने अनेक धर्म प्रेमी भक्त दिनरात जुटे हुए हैं। पारंपरिक रथ को गांधी चौक स्थित मंदिर के समक्ष भव्यता प्रदान करते हुए सजाया जा रहा है।
भगवान का होगा विशेष-पूजन
शर्मा ने बताया कि आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को सुबह भगवान का विशेष पूजन इत्यादि किया जाएगा। दोपहर दो बजे भगवान जगन्नााथ, बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ सुदर्शन चक्र को मंदिर से निकालकर भव्य रथ में विराजमान किया जाएगा। आरती पश्चात भक्तों द्वारा अपने प्रभु के रथ की रस्सी को अपने हाथों से खींचकर नगर के विभिन्ना मार्गो से नगर भ्रमण कराया जाएगा। भजन सत्संग करते हुए गाजे बाजे के साथ जय घोष की गूंज के साथ रथयात्रा प्रमुख मार्गो से होते हुए जुनी हटरी स्थित रामजानकी मंदिर पहुंचेगी, यहां प्रभु का सनातन संस्कृति के अनुसार पारंपरिक स्वागत किया जाएगा। इसी मंदिर में भगवान जगन्नााथ अपने भाई एवं बहन के साथ आषाढ़ शुक्ल एकादशी तक विराजेंगे। रामजानकी मंदिर के द्वार पर 10 दिनों तक रथ खड़ा रहेगा। आषाढ़ शुक्ल एकादशी को भगवान जगन्नााथ, बड़े भाई बलभद्र एवम बहन सुभद्रा के साथ रथ में विराजमान होकर आएंगे।
शपथ ग्रहण समारोह को लेकर निषाद समाज ने बनाई रणनीति
राजनांदगांव। निषाद समाज के नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह 1 जुलाई को रायपुर के बूढ़ातालाब इंडोर स्टेडियम में रखा गया है। समारोह दोपहर एक बजे से शुरू होगा।
छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव गुण्डरदेही विधायक व नवनिर्वाचित निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुंवरसिंह
निषाद से राजनांदगांव निषाद समाज के जिलाध्यक्ष द्रुपद मुन्नाा, प्रदेश सचिव गिरधर लाल निषाद, महासचिव टीकम निषाद, उपाध्यक्ष लोकेश निषाद, मछुआ प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कुलेश्वर निषाद, पूर्व
कोषाध्यक्ष पीताम्बर निषाद, कार्यालय स्टांप संतोष निषाद प्रतिनिधि मंडल ने अर्जुदा संसदीय सचिव कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
Posted By: Nai Dunia News Network