खैरागढ़ (नईदुनिया न्यूज)। पंचायतों में चल रहे विकासकार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा कराने और प्रस्तावित योजनाओं के जल्द स्वीकृति को लेकर विधायक यशोदा वर्मा ने जनपद पंचायत में जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले विभिन्ना विभागों की समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक
दिशा निर्देश दिए। बैठक में जनपद पंचायत अध्यक्ष लीला मंडावी, उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, विधायक प्रतिनिधि सुशीलकांत पांडे, सीईओ तरूण देशमुख, नीलांबर वर्मा सहित जनपद पंचायत, महिला बाल विकास, मतस्य पंचायत विभाग और पंचायत प्रतिनिधि सरपंच, जनपद सदस्य सहित
अन्य मौजूद रहे।
विधायक यशोदा वर्मा ने इस दौरान जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले विभिन्ना विभागों में शासन द्वारा संचालित विभिन्ना मदों के योजनाओं की जानकारी लेते इसके निर्माण की प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों से इस दौरान संचालित विकासकार्यो , योजनाओं के क्रियान्वयन अटके कार्यो, परेशानी और समस्याओं की जानकारी ली। विकास कार्यो में शासकीय, निजी अन्य रूकावटो, परेशानियों सहित कोई भी प्रकार की समस्या की जानकारी लेते विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि अधिकारी अपने स्थानीय जनप्रतिनिधियों का पूरा सम्मान करें। किसी भी योजनाओं की पर्याप्त और पूरी जानकारी दें। ताकि शासन की योजनाओं धरातल के साथ आम लोगों तक आसानी से पहुंच सकें। शासन की योजनाओं की हर जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों को देने के निर्देश देते कहा कि योजनाओं के मामले में
किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आम लोगों को मिले सीधा लाभ
विधायक यशोदा वर्मा ने शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन कर इसका लाभ सीधे तौर पर जनता को मिले इसका विशेष ध्यान रखने की अपील करते अधिकारियों से कहा कि जनता से जुड़ी योजनाओं और कार्यो का समयसीमा पर निपटारा जरूरी है। आम लोगों के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देते विधायक वर्मा ने दौरान प्रदेश सरकार की पंचायतों में संचालित योजनाओ की वास्तविक स्थिति भी पूछी और इसके बेहतर क्रियान्वयन
के निर्देश दिए ।
रूकी योजनाओं की होगी जल्द स्वीकृति
विधायक यशोदा वर्मा ने जनपद पंचायत अंतर्गत अटके और स्वीकृत नहीं हो पाए कार्यो की जानकारी भी मांगते कहा कि विकासपरक योजनाओं की जल्द स्वीकृति कराई जाएगी। ताकि इसका लाभ आम जनता को मिल सके। विधायक वर्मा ने कहा कि विकासकार्यो के साथ मूलभूत सुविधाओं वाले कार्यो और पंचायत की मांगों को हर हाल में पूरा किया जाएगा। इसके लिए सरकार पूरी तन्मयता से कार्य कर रही है। इसका फायदा लोगों को मिल रहा है।
Posted By:
- Font Size
- Close