राजनांदगांव/ डोंगरगढ़। डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर के पहाड़ी पर तेंदूआ चहलकदमी करते हुए नजर आया। तेंदूए की पूरी गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के सीसीटीवी कैमरे में रात के समय तेंदूआ सीढ़ियों से नीचे उतरता हुआ नजर आ रहा है। सीढ़ियों पर तेंदूए की चहलकदमी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडिया में तेंदूआ कुछ समय सीढ़ियों में बिताने के बाद पहाड़ी की ओर जाते हुए नजर आ रहा है। इधर, वन विभाग ने तेंदूए को पकड़ने पूरी तैयारी शुरू कर दी है। दो से तीन जगहों पर पिंजरा लगाया गया है।

इसके पहले भी दिख चुका है तेंदूआ

बता दें कि 30 दिसंबर 2022 को भी मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए रोपवे से जा रहे दर्शनार्थियों ने चट्टान पर बैठे तेंदूआ को अपने कैमरे में कैद किया था। जिसकी जानकारी मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के लोगों के अलावा वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गई थी। 34 दिन बाद फिर तेंदुआ के देखें जाने से ऐसा लग रहा है कि तेंदूआ मां बमलेश्वरी के पहाड़ियों में ही है। तेंदूआ अब तक किसी जंगली जानवर सहित मनुष्य को नुकसान नहीं पहुंचाया है। हालांकि तेंदूआ पहाड़ी के चट्टान पर आराम फरमाता दिखा। वहीं मां बम्लेश्वरी के ट्रस्ट समिति के सीसीटीवी कैमरे में सीढ़ियों से नीचे उतरता हुआ दिख रहा है। मां बम्लेश्वरी ऊपर पहाड़ियों में नाग मंदिर के पास में यह तेंदुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए सुबह से देर रात तक दर्शनार्थियों का आना-जाना लगा रहता है। वहीं मां बम्लेश्वरी के सीढ़ियों पर नीचे से ऊपर तक कई दुकानदार अपने दुकानों में सुबह से देर शाम तक रहते हैं।

सुरक्षा की चिंता बढ़ी

तेंदूए की गतिविधियां सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के दुकानदारों को सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। क्योंकि देर रात तक दर्शनार्थियों का आना जाना लगा रहता है। सुरक्षा की दृष्टि से वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है। मां बम्लेश्वरी कर्मचारियों सहित दुकानदारों को अकेले आने जाने के बजाए साथ पांच लोगों के समूह में आने जाने की सलाह देने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से जागरूक किया जा रहा है। हालांकि वन विभाग के द्वारा कहा जा रहा है कि तेंदूआ ने किसी को अब तक नुकसान नहीं पहुंचाया है। मां बम्लेश्वरी के पहाड़ी में घूम रहे तेंदूए को पकड़ने के लिए वन विभाग के द्वारा मां बम्लेश्वरी की पहाड़ियों पर पिंजरा रखा गया है।

मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में तेंदूए की गतिविधियां कैद हो गई है। सीढ़ियों में तेंदूआ देखे जाने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। वन विभाग डोंगरगढ़ के एसडीओ टीएस खान का कहना है कि मां बम्लेश्वरी मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में तेंदूआ नजर आ रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं तेंदूआ को पकड़ने पिंजरा भी लगाया गया है।

Posted By: Vinita Sinha

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़
 
google News
google News