राजनांदगांव। हिट एंड रन के आरोपित लोक निर्माण विभाग के एसडीओ पीएस दीवान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कोतवाली थाना का घेराव किया। चूड़ियां लेकर पहुंची महिलाओं ने फरार एसडीओ दीवान को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। वहां महिला मोर्चा ने पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के नाम ज्ञापन भी दिया । वहीं आधे घंटे तक जमीन पर बैठकर महिलाओं ने पुलिस पर आरोपित का बचाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी भी की। ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग के एसडीओ पीएस दीवान के खिलाफ पुलिस ने हिट एंड रन का मामला दर्ज किया है। इसके बाद से आरोपित एसडीओ फरार है।

घटना बीते 23 मई की है। जब दुर्ग की ओर से लोक निर्माण विभाग कार्यालय आ रहे एसडीओ पीएस दीवान की कार की ठोकर से शहर के युवक मोपेड सवार यश चौथवानी की मौत हो गई। घटना पर पुलिस ने एसडीओ के खिलाफ पहले गैर जमानती धारा के तहत अपराध दर्ज किया था, लेकिन सामाजिक संगठन व राजनीति दलों के विरोध के बाद पुलिस ने मामले की जांच कराकर एसडीओ क खिलाफ हिट एंड रन का मामला दर्ज किया। इसके बाद से एसडीओ फरार है। आरोपित एसडीओ दीवान का गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ही मंगलवार को भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने कोतवाली थाना पहुंचकर प्रदर्शन किया। पुलिस को चूड़ियां दिखाते हुए महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने आरोपित को तत्काल गिरफ्तार करन की मांग की है। महिलाओं ने पुलिस अधीक्षक क नाम पर कोतवाली थाना प्रभारी नरेश पटेल को ज्ञापन भी दिया। जिसमें महिलाओं ने आरोप लगाया कि एक माह के बाद भी पुलिस फरार एसडीओ को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

सिंगदई जलागार की सफाई आज, शहर में नहीं खुलेगा नल

राजनांदगांव । शहर के सिंगदई स्थित उच्च स्तरीय जलागार में बुधवार को मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके कारण शहर के आधे से ज्यादा हिस्से में जलापूर्ति बाधित रहेगी। नगर निगम आयुक्त डा. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि जलागार का वाल्व बदलकर नया वाल्व फिटिंग काम, सीएफएल सफाई, इंटेकवेल में 100 एचपी मोटर फिटिंग, केबल बदलने का काम और पेनल बोर्ड रिपेयरिंग किया जाना है। इसके कारण 27 एमएलडी व 10 एमएलडी फिल्टर प्लांट को बुधवार सुबह पेयजल सप्लाई के बाद बंद किया जाना है। इसके कारण 27 एमएलडी व 10 एमएलडी फिल्टर प्लांट से भरने वाली टंकियां (सिंगदई, लखोली, कंचनबाग, टांकाघर, शंकरपुर, चिखली, इंदिरानगर) से बुधवार को दोपहर व शाम के समय पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। पेयजल की सप्लाई गुरुवार को यथावत रहेगी। बताया गया कि टंकियों में जल भराव नहीं होने के कारण मोहड़, सिंगदई, हल्दी, मोहारा बस्ती, बजरंग नगर, लखोली, संतोषी नगर, चक्कीपारा, दुर्गाचौक लखोली, संजय नगर, लखोली नाका एरिया, कन्हारपुरी संपूर्ण क्षेत्र, सनसिटी एरिया, कंचनबाग, शिवनाथ कालोनी, केशर नगर, जनता कॉलोनी, राजीव नगर ब्रम्हदेव चौक, बैगापारा, अटल आवास, शांती विजय कालोनी, राहुल नगर लखोली, गौरीनगर, रायपुर नाका, जीई रोड़, कामठी लाइन, गुड़ाखू लाइन, जूनी हटरी, जय स्तंभ रोड़, कलारपारा, सिनेमा लाइन, गोलबाजार, पुराना अस्पताल रोड़, सदर लाइन आधा क्षेत्र, रेलवे स्टेशन रोड़, शंकरपुर, शांतीनगर, चिखली, पुराना ढ़ाबा, रामनगर, शिक्षक नगर, शांतीनगर, चिखली बिहारीचाल, पुराना ढ़ाबा, रमन बाजार चिखली, दिनदयाल नगर, गठुला नाला, चिखली झुग्गी झोपड़ी, अंबेडकर चौक, शांतिनगर, इंदिरा नगर वार्ड, चौखड़िया पारा, नंदई, हिरामोती लाइन, गंज लाइन, ब्राम्हणपारा, पठानपारा, उद्यांचल, दुर्गा चौक, दिग्विजय कालेज रोड़, दिवानपारा, सतनामी पारा, सेठीनगर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति नहीं होगी।

Posted By: Nai Dunia News Network

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़