सारंगढ़ (नईदुनिया न्यूज)। ग्राम गगोरी के उमा शंकर साहू ने किसी अज्ञात पुरुष का सिर को धड़ से अलग कर हत्या कर दी। इसके बाद कटे सिर और धड़ को अपनी छोटा हाथी माल वाहक वाहन में बास-बल्ली से ढककर अपने घर के सामने रोड में रख दिया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौक पर पहुंची और स्थिति से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। अधिकारियों के निर्देश पर ग्राम गगोरी में आरोपित उमाशंकर साहू को हिरासत में लिया गया। सरपंच गोवर्धन प्रसाद साहू की सूचना पर थाने में धारा 302 का अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात शव का पंचनामा कार्यवाही की गई।
विवेचना दौरान आरोपित उमाशंकर साहू ने बताया कि 22 मई की रात्रि रायगढ़ स्थित अपने घर से अपने वाहन सीजी 13 ए टी 5724 में गगोरी अपने घर के लिए निकला था, रायगढ़ बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति सारंगढ़ तक जाने के लिए लिफ्ट मांगा। कुछ दूर जाने के पश्चात किराए के पैसे को लेकर दोनो में विवाद हुआ। सवार लिफ्ट के पैसे नहीं देने की बात पर विवाद करने लगा। इस पर आरोपित ने गाड़ी में रखे जैक रॉड से उसके सिर में वार कर दिया। इससे वह बेहोश हो गया। उसे लेकर वह सुबह चार बजे गगोरी आया और टगिया, हासिया और परसुल से उसका गला काट दिया।

आरोपित के कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त वाहन और जैक रॉड, टंगिया, हसिया और परसूल जब्त किया गया। आरोपित को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
कार्यवाही में थाना सरसीवा से निरीक्षक यशवंत सिंह, सहायक उप निरीक्षक भगवती कुर्रे, प्रधान आरक्षक 149 फागुलाल निराला, प्रधान आरक्षक 1004 संतोष भारद्वाज , आरक्षक 533 श्रवण टंडन, आरक्षक 802 कुंज बिहारी निराला, आरक्षक 1026 खेम सागर साव, आरक्षक 521 मंगलू बंजारे, आरक्षक 444 शिव कुमार जालान और संतोष खुटे की विशेष भूमिका रही है।
Posted By: Yogeshwar Sharma