अनलॉक-3 के तहत दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की बैठक में होटलों को खोलने की अनुमति मिल गई है। साप्ताहिक बाजार को खोलने की भी मंजूरी मिली है। यहां शारीरिक दूरी का ख्याल रखना होगा। इससे पहले यह प्रस्ताव को उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अनुमति नहीं दी थी। बता दें कि साप्ताहिक बाजार को फिलहाल ट्रायल के तौर पर खोला जाएगा। अगर इस दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होती है तो इसे आगे भी लागू किया जाएगा। अगर किसी तरह की परेशानी या फिर संक्रमण फैलने का खतरा दिखा तो इसे तत्काल बंद कर दिया जाएगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आज बुधवार को हुई जिसमें साप्ताहिक बाजार ओर होटल खोलने की मांग रखी गई थी जिसे उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। हालांकि उपराज्यपाल ने होटल, साप्ताहिक बाजार के अलावा जिम खोलने की मंजूरी नहीं मिली है। इससे पहले जिम मालिकों ने जिम खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। उनके अनुसार उन्हें जिम बंद रखने से काफी नुकसान हो रहा है। कई जिम मालिक तो बंद जिम का किराया भर कर आर्थिक तौर पर परेशान हो रहे हैं।
दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच अनलॉक-3 के तहत टकराव की स्थिति सामने आई थी। जब केंद्र ने अपने अनलॉक-3 के नियम को जारी किया था तब उपराज्यपाल ने इसे दिल्ली में लागू करने से रोक दिया था। इसके बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उपराज्यपाल को अपना निर्णय वापस लेने के निर्देश देने का अनुरोध भी किया था। इसके बाद दिल्ली सरकार ने बैजल को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने का अनुरोध कर दोबारा प्रस्ताव भेजा।
Approval given to the re-opening of hotels in Delhi, in the meeting of Delhi Disaster Management Authority (DDMA) today. Gymnasiums to remain closed, weekly markets to re-open on a trial basis.
— ANI (@ANI) August 19, 2020
Delhi reports 1,398 new #COVID19 cases, 1,320 recoveries and 9 deaths over the last 24 hours.
Total number of cases now at 1,56,139 including 1,40,767
dischraged/recovered/migrated patients, 11,137 active cases and 4,235 deaths. pic.twitter.com/bMfVnTKXZL
— ANI (@ANI) August 19, 2020
Delhi: An FIR under Section 427 IPC (Mischief causing damage) has been registered at Saket Police Station after a complaint was received by the owners of the damaged vehicles. https://t.co/R8aPVUAp2D
— ANI (@ANI) August 19, 2020
Posted By: Navodit Saktawat
- Font Size
- Close